scriptबीजेपी की CAA के समर्थन में रैली, तिरंगा लेकर पहुंच रहे मंत्री व कार्यकर्ता | BJP rally in support of CAA in Varanasi | Patrika News
वाराणसी

बीजेपी की CAA के समर्थन में रैली, तिरंगा लेकर पहुंच रहे मंत्री व कार्यकर्ता

सीएम योगी आदित्यनाथ व केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी भी होगी शामिल, थोडी देर में शुरू होगा भाषण

वाराणसीJan 18, 2020 / 01:02 pm

Devesh Singh

BJP Rally

BJP Rally

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में बीजेपी शनिवार को सीएए के समर्थन में बड़ी रैली करने जा रही है। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में मंत्री से लेकर कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा लेकर पहुंच रहे हैं। मंच से थोड़ी देर में केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी व सीएम योगी आदित्यनाथ का भाषण आरंभ होगा।
यह भी पढ़े:-बीजेपी भीड़ जुटा कर दिखायेगी ताकत, सीएए के समर्थन में जनसभा 18 को
बीजेपी इस रैली के सहारे सीएए को लेकर अपनी ताकत दिखाने जा रही है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व पूर्व सांसद मनोज सिन्हा भी इस रैली में भाग लेंगे। पहले अटकले लगायी जा रही थी कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिलहाल रैली को सफल बनाने के लिए बसों से भर कर कार्यकर्ता सभा स्थल पर पहुंच रहे हैं। सभी कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा लेकर पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़े:-SSP ने काटा एक हजार का चालान, चालक ने सफेदपोश से फोन पर करायी बात तो बढ़ा दी जुर्माने की राशि
सभा स्थल पर सुरक्षा के हैं सख्त बंदोबस्त
सभा स्थल पर सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किये गये हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए पहले ही रूट डायवर्जन लागू किया गया है। सीएम के आने के १५ मिनट पहले उनके जाने वाले रास्तों पर आवागमन को रोक दिया जायेगा। फिलहाल सीएम व केन्द्रीय मंत्री के आगमन का इंतजार किया जा रहा है।
यह भी पढ़े:-Weather Alert-आसमान में छाये बादल, कई जगहों हुई बूंदाबांदी
विपक्ष को करारा जवाब देने के लिए सभास्थल पर मुस्लिम समुदाय को भी लाने पर है जोर
बीजेपी ने सभा स्थल पर मुस्लिम समुदाय को लाने पर जोर दिया है। इसके लिए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के साथ बैठक करने के अतिरिक्त घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया गया है। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मायावती, अखिलेश यादव से अन्य विपक्षी दलों के बड़े नेताओं ने सीएए को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। ऐसे में पार्टी बड़ी रैली करके विरोधी दलों को अपना जवाब देना चाहती है।
यह भी पढ़े:-CAA के समर्थन में बीजेपी की रैली में आयेंगे अल्पसंख्यक, घर-घर जाकर करेंगे जनसम्पर्क

Hindi News / Varanasi / बीजेपी की CAA के समर्थन में रैली, तिरंगा लेकर पहुंच रहे मंत्री व कार्यकर्ता

ट्रेंडिंग वीडियो