यह भी पढ़े:-चार बेटियों ने पूरी की पिता की अंतिम इच्छा, मौत के बाद दिया कंधा, घाट पर किया अंतिम संस्कार
यूपी चुनाव से पहले बीजेपी तेजी से संगठन का विकास करने में जुटी है। इसी क्रम में संगठनात्मक जिला बढ़ाया गया है। अब बीजेपी के 98 संगठनात्मक जिला हो गया है। जबकि 1918 मंडल और 27779 सेक्टर बन चुके हैं। काशी क्षेत्र के जौनपुर व मछलीशहर को संगठनात्मक जिला बनाया गया है। इनका मुख्यालय मंडिय़ाहूं होगा।
यह भी पढ़े:-दुनिया के तीसरे बड़े फेस्टिवल में दिखाया जायेगा बरनम वन नाटक
बीजेपी ने अन्य पिछड़े वर्ग को अपने साथ बनाये रखने के लिए सभी दांव खेल रही है। यूपी चुनाव में पिछड़ वर्ग के वोटरों को अपने पाले में करने के लिए राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की कांग्रेस, मायावती की बसपा व अखिलेश यादव की सपा भी जुटी है। बीजेपी जानती है कि यूपी की सत्ता में फिर से वापसी करनी है तो सामाजिक समीकरण नहीं बिगडऩा चाहिए।
यह भी पढ़े:-तेज प्रताप यादव की BMW कार से आटो की हुई टक्कर, चालक ने मांगा इतना हर्जाना