कौन हैं महेंद्र नाथ पांडेय यूपी के गाजीपुर के पखनपुरा गांव के निवासी महेंद्र नाथ पांडेय अपनी पढ़ाई लिखाई वाराणसी से की और उन्होंने पत्रकारिता में मास्टर डिग्री के साथ पीएचडी भी किया है। पढ़ाई के बाद वह छात्र राजनीति में सक्रिय हुए और सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में वह 1973 में अध्यक्ष चुने गए और 1978 में बीएचयू के महामंत्री बने।
1991 में भाजपा के टिकट पर पहली बार जीता चुनाव: बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने पहली बार 1991 में भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता और उन्हें कल्याण सिंह सरकार में नगर आवास राज्य मंत्री, नियोजन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाये गये इसके अलावा पंचायती राज मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का कार्यभार भी संभाला । महेंद्र नाथ पांडेय बीजेपी में कई अहम पद पर भी रहे हैं ।
पीएम मोदी और अमित शाह के हैं करीबी महेंद्र नाथ पांडेय पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के करीबी हैं। 2014 लोकसभा चुनाव से पहले वो लाइमलाइट भी नहीं थे। पहली बार चंदौली लोकसभा चुनाव से चुनाव लड़ा तो वह सुर्खियों में आये और अपने पहले ही चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल की।