BHU के आयुर्वेद विभाग ने खोज निकाली ऐसी दवा जो है जानलेवा मधुमेह के इलाज मेंं बेहद कारगर
दक्षिण भारत मिलने वाले खास वृक्ष के साथ चार अन्य वृक्ष की खाल से बना रस हो रहा कारगर।
डॉ अजय कृष्ण चतुर्वेदी वाराणसी. तेजी से भागती जिंदगी, अनियमित जीवन चक्र, खान-पान में व्यतिक्रम में प्रायः हर इंसान किसी न किसी बीमारी से जुझ रहा है। लेकिन इन दिनों सबसे ज्यादा जटिल बीमारी जो है उसका कोई काट नहीं मिल पा रहा था। लेकिन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद विभाग ने इसकी काट निकालने में काफी हद तक सफलता हासिल कर ली है। आयुर्वेद विभाग के अध्यक्ष ने एक ऐसा काढ़ा तैयार किया है जिसका बहुत ही बेहतर रिस्पांस मिल रहा है।
Hindi News / Varanasi / BHU के आयुर्वेद विभाग ने खोज निकाली ऐसी दवा जो है जानलेवा मधुमेह के इलाज मेंं बेहद कारगर