
किन्नर समाज
किन्नर समाज ने वाराणसी में चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस बार ना केवल मेयर, बल्कि बनारस के अलग-अलग वार्डों से पार्षद पद के लिए भी किन्नर प्रत्याशी मैदान में उतरेगा। घोषणा के साथ ही यह दावा भी किया कि जनता के आशीर्वाद से वे जरूर जीतेंगी ।
किन्नर समाज चुनाव को तैयार
किन्नर समाज ने बताया कि उन्होंने पहले ही सभी वार्डों का सर्वे कर लिया है। उन्हें सर्वे में ये मिला कि वाराणसी के अधिकतर इलाके में नाली और गली की सबसे ज्यादा समस्या है। सलमान किन्नर ने बताया, “महिलाओं की कहीं सुनवाई नहीं होती है, उसकी भी समस्या है।
क्षेत्र में महिला मेयर होने के बावजूद, वह नगर निगम में रोज नहीं आती है। अधिकारी भी जनसमस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि अब जब चुनाव सामने आ गया है तो नेता दर्जनों शिलान्यास कर रहे हैं। अगर ये चीजें पहले हुईं होती तो जनता को दिक्कत नहीं होती।
इस बार किन्नर समाज के चुनाव जीतने पर सीधे जनता का राज नगर निगम में होगा। किन्नरों का कहना है कि जिस तरह लोग एक-एक रुपए किन्नरों को बधाई देती है, उसी तरह एक-एक वोट देकर किन्नरों को विजयी बनाकर नगर-निगम में भेजें।
Updated on:
02 Dec 2022 08:24 pm
Published on:
02 Dec 2022 08:23 pm

बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
