सपा में बाहुबली रमाकांत यादव को शामिल करने की डील हो चुकी है जल्द ही इसकी घोषणा की जायेगी। यदि ऐसा होता है तो अखिलेश पर पुराने सिद्धांतों को बदलने का आरोप लगना तय है।
मुलायम सिंह यादव व शिवपाल यादव ने मिल कर बाहुबली मुख्तार अंसारी की पार्टी कौएद का सपा में विलय कराया था इससे नाराज अखिलेश यादव ने विद्रोह कर दिया था और अखिलेश की नाराजगी के चलते मुख्तार अंसारी की पार्टी कौएद का विलय खत्म हो गया था। यूपी चुनाव 2017 में अखिलेश यादव ने बाहुबली होने पर विजय मिश्रा व अतीक अहमद का टिकट काटा था इसके बाद अखिलेश यादव की छवि जनता में बाहुबली विरोधी नेता के रुप में बन गयी थी। यूपी चुनाव में भले ही सपा को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अखिलेश ऐसा नेता के तौर पर तेजी से उभर रहे हैं जो राजनीति में बाहुबलियों का विरोध कर सकता था लेकिन रमाकांत यादव की सपा में एंट्री की अटकलों ने सपा नेताओं को भी परेशान कर दिया है। सवाल उठने लगा है कि मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद व विजय मिश्रा में ऐसी क्या खराबी थी कि उन्हें सपा से टिकट नहीं मिला था लेकिन रमाकात यादव में ऐसी क्या अच्छाई है जिन्हें पार्टी में शामिल करने की तैयारी चल रही है सारे नेता ही बाहुबली है।
यह भी पढ़े:डिप्टी CM केशव मौर्या ने मुलायम के गढ़ से अखिलेश यादव को झटका देने के लिए खेला यह दांव, हारे प्रत्याशी को बताया बीजेपी विधायक कभी मुलायम सिंह यादव के खास माने जाने वाले मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद व विजय मिश्रा को सिर्फ इसलिए पार्टी से किनारा किया गया था क्योंकि उनकी छवि बाहुबली नेता के रुप में थी। अखिलेश यादव ने ही इन नेताओं को पार्टी से टिकट नहीं दिया था मंच से बाहुबली डीपी यादव को हटाने वाले अखिलेश अब अपनी रणनीति बदल रहे हैं। आजमगढ़ में मुलायम सिंह यादव को चुनाव हराने के लिए बीजपी ने बाहुबली रमाकांत यादव को टिकट दिया था लेकिन बीजेपी प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत पाये थे। लंबे समय से रमाकांत यादव की सपा में एंट्री की बात चल रही है। रमाकांत यादव के बेटे अरूण यादव खुद ही बीजेपी से विधायक है और राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में ही मतदान किया था। रमाकातं यादव की सपा में शामिल हो जाते हैं तो टिकट काटे गये बाहुबलियों से जुड़े लोगों में नाराजगी बढ़ सकती है यदि ऐसा होता है तो सपा का साथ देने वाले मुस्लिम वोटर अखिलेश का साथ छोड़ सकते हैं जिससे सपा को तगड़ा झटका लग जायेगा।
यह भी पढ़े:-बीजेपी के बाहुबली विधायक पर संकट, हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव से तलब किया आपराधिक इतिहास