शॉर्ट सर्किट से लगी बाइक में आग, लाइन सप्लाई चलती रहीं
जानकारी के मुताबिक पुराने टी – 2 गेट के समीप बने कर्मचारी पार्किंग में रात्रि 11 बजे शॉर्ट सर्किट से एक बाइक जल गई। पार्किंग के कर्मचारी की सूचना पर पहुंचे लोगों ने आग बुझा दिया था। लोग पूरी तरह से निश्चिंत हो गए। इसके बावजूद घटना की वजह बने विद्युत केबिल की सप्लाई नहीं रोकी गई।
लोड बढ़ने पर दुबारा तेज आवाज के साथ शॉर्ट सर्किट
लोड बढ़ने पर एक बार पुनः देर रात डेढ़ बजे तेज आवाज के साथ शॉर्ट सर्किट हुआ।नीचे खड़ी मोटरसाइकिल के संपर्क में आते ही ने विकराल रूप ले लिया। कुछ घंटों में अंदर खड़ी गाड़िया धू धू कर जलने लगी, देखते ही देखते पास मौजूद चाइल्ड लाइन कार्यालय के कुछ हिस्से भी जल गए। पार्किंग कर्मचारी की सूचना पर पहुंचे जीआरपी और आरपीएफ के कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की मदद से सुबह चार बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
CO जीआरपी
सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया- कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लगी आग प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से हुई है। लगभग 200 गाड़ियों के पूरी तरह जलने की बात सामने आई है, कई साइकिलें भी जलकर राख हो गई। आग की चपेट में आए सर्वाधिक वाहन रेलकर्मियों के थे, वहीं अन्य कारणों का पता लगाया जा रहा है।