सेंट्रोल विस्टा प्रॉजेक्ट अभी रोक लें सेंट्रल विस्टा प्रॉजेक्ट पर केंद्र सरकार को सलाह देते हुए जयंत चौधरी ने अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, रूस-युद्ध टकराव और इसका क्रूड और अन्य अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर होने वाले असर को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को वृद्धि अनुमान, मुद्रास्फीति और ब्याज दरों पर रुख की समीक्षा करनी चाहिए। भारत सरकार को व्यर्थ के खर्चे (सेंट्रोल विस्टा) को रोककर तेल उपभोक्ताओं को राहत देनी चाहिए।
यूपी चुनाव के बाद पेट्रोल के दामों में 20 रुपए की वृद्धि होगी : कांग्रेस कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला का कहना है कि यूपी सहित पांच राज्यों की विधानसभा में हो रहे चुनाव के बाद पेट्रोल के दामों में 20 रुपये तो डीजल के दामों में 15 रुपये की वृद्धि केंद्र सरकार करने जा रही है। कांग्रेस ने केंद्र से अपील की है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर जनता पर बोझ न डालें। केंद्र सरकार इस तरह के कदम न उठाए। यूपी सहित गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 मार्च को आएंगे। यूपी में अंतिम चरण के मतदान 7 मार्च के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी बढ़त हो सकती है।
27 फरवरी को पांचवें फेज की होगी वोटिंग जाटलैंड, यादव लैंड से होते हुए यूपी चुनाव पांचवें चरण में पहुंच गया है। 231 सीटों की वोटिंग पूरी हो चुकी है। 172 सीटों पर बाकी है। पहले चरण में 62.83 प्रतिशत, दूसरे चरण में 65.11 प्रतिशत, तीसरे चरण में 62.49 प्रतिशत और चौथे चरण में 60.49 प्रतिशत मतदान हुआ।