अश्लील फोटो बनाकर ठगे एक लाख रुपये
नवाबगंज में दिव्यांग युवक बच्चों को कोचिंग पढ़ाता है। उसका आरोप है कि रविवार को उसके मोबाइल फोन पर एक महिला ने वीडियो कॉल की। उसने कॉल रिसीव कर ली। इसी दौरान महिला ने फोटो और वीडियो बना ली। कुछ देर बाद महिला ने उसके फोन पर क्लिप बनाकर डाल दी, जिसे देख उसके होश उड़ गए।
पीड़ित की तहरीर पर महिला पर एफआईआर, जांच शुरु
बाद में महिला ने उससे रुपये मांगे। रुपये न देने पर महिला ने फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी। दिव्यांग ने बदनामी के डर से एक लाख दो हजार रुपये उसके खाते में डाल दिए। उसके बाद महिला ने 50 हजार रुपये और मांगे। इसके बाद पीड़ित ने तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।