scriptCoronavirus UP Live Updates: कोरोना के चलते यूपी व एमपी के बीच चलने वाली बसों पर 7 मई तक रोक | Patrika News

Coronavirus UP Live Updates: कोरोना के चलते यूपी व एमपी के बीच चलने वाली बसों पर 7 मई तक रोक

Corona in UP Live Updates : UP में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। रोजाना Corona positive मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। Covid-19 को रोकने के लिए UP सरकार अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है। जानिए पल-पल की ताजा अपडेट Patrika.com/up-news पर।
 

Apr 29, 2021 / 08:28 pm

Abhishek Gupta

UP corona live update

UP corona live update

29 Apr, 2021 | 08:18 PM

सीएम योगी ने सांसद निधि से दिए एक करोड़ रुपए दान

लखनऊ. यूपी में कोरोना (Coronavirus in up) संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए विधायकों सांसदों का अपनी निधि से योगदान देना जारी है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अपनी सांसद निधि से कोविड केयर फंट में एक करोड़ रुपए की धनराशि दान की है। उत्तर प्रदेश में अभी भी मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन समेत दवाईयों की कमी सामने आई है। ऐसे में प्रदेश सरकार में मंत्री, नेता व कई विधायक निधि से सहयोग दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी अपनी सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए दान दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें- यूपी में लगातार तीसरे दिन कम आए कोरोना के नए मामले, डिस्चार्ज रेट बढ़ा, आज 32,993 हुए संक्रमित

29 Apr, 2021 | 05:53 PM

मध्यप्रदेश और यूपी के बीच यात्री बस सेवा 7 मई तक बंद

ललितपुर. यूपी में कोरोनावायरस (Coronavirus in UP) के संक्रमण के खतरे को देखते हुए अब उत्तर प्रदेश (UP Transport) और मध्य प्रदेश के बीच चलने वाली यात्री बस सेवाएं सात मई तक के लिए बंद कर दी गई हैं। जनहित को देखते हुए दोनों राज्यों की सरकारों ने यह फैसला लिया गया है। परिवहन आयुक्त मध्य प्रदेश, ग्वालियर ने 29 अप्रैल को जारी आदेश में कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के बीच अंतर्राज्यीय बस परिवहन सेवा को स्थगित किया जाता है। 7 मई तक मध्य प्रदेश की समस्त यात्री बसें न उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करेंगी और न हीं उत्तर प्रदेश यात्री बसें मध्य प्रदेश की सीमा में दाखिल होंगी।

ये भी पढ़ें- यूपीः कोरोना से 265 की मौत, नीति आयोग का अनुमान 15 मई तक यूपी बनेगा हॉटस्पॉट, भाजपा सांसदों को सीएम को पत्र

29 Apr, 2021 | 04:06 PM

आज केवल 25,613 लोग हुए डिस्चार्ज

लखनऊ. चार दिन की गिरावट के बाद यूपी में कोरोना (coronavirus in up) का ग्राफ फिर बढ़ा है। गुरुवार को 35,156 नए मामले सामने आए हैं। वहीं डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या भी घटी है। आज कुल 25,613 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 3,09,237 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 258 लोगों की मृत्यु हुई है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल प्रदेश में 2,25,312 सैंपल की जांच की गई। अब तक 1,00,41,134 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है। इसमें से 21,56,203 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगी है।

ये भी पढ़ें- यूपी में लगातार तीसरे दिन कम आए कोरोना के नए मामले, डिस्चार्ज रेट बढ़ा

29 Apr, 2021 | 03:48 PM

आज केवल 25,613 लोग हुए डिस्चार्ज

लखनऊ. चार दिन की गिरावट के बाद यूपी में कोरोना (coronavirus in up) का ग्राफ फिर बढ़ा है। गुरुवार को 35,156 नए मामले सामने आए हैं। वहीं डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या भी घटी है। आज कुल 25,613 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 3,09,237 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 258 लोगों की मृत्यु हुई है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल प्रदेश में 2,25,312 सैंपल की जांच की गई। अब तक 1,00,41,134 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है। इसमें से 21,56,203 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगी है।

ये भी पढ़ें- यूपी में लगातार तीसरे दिन कम आए कोरोना के नए मामले, डिस्चार्ज रेट बढ़ा

यूपी में कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूल 20 मई तक बंद

लखनऊ. कोरोना वायरस (Coronavirus in UP) के मामले लगातर बढ़ रहे हैं। ऐसे में सरकार ने अब कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय/सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त /कस्तूरबा विद्यालय और अन्य बोर्ड के स्कूलों को 20 मई 2021 तक बंद करने के निर्देश दिए हैं। पहले 30 अप्रेल तक स्कूलों में छुट्टी थी। यूपी बेसिक शिक्षा, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ सतीश द्विवेदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अब 20 मई 2021 तक बेसिक शिक्षा परिषद के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं को घर से कार्य करने (Work From Home) की अनुमति होगी।

ये भी पढ़ें- कोरोना के आगे डॉक्टर भी बेबस, नौकरी छोड़ने की कर रहे पेशकश, अस्पतालों से हो रहे गायब

29 Apr, 2021 | 02:41 PM

आज केवल 25,613 लोग हुए डिस्चार्ज

लखनऊ. चार दिन की गिरावट के बाद यूपी में कोरोना (coronavirus in up) का ग्राफ फिर बढ़ा है। गुरुवार को 35,156 नए मामले सामने आए हैं। वहीं डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या भी घटी है। आज कुल 25,613 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 3,09,237 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 258 लोगों की मृत्यु हुई है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल प्रदेश में 2,25,312 सैंपल की जांच की गई। अब तक 1,00,41,134 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है। इसमें से 21,56,203 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगी है।

ये भी पढ़ें- यूपी में लगातार तीसरे दिन कम आए कोरोना के नए मामले, डिस्चार्ज रेट बढ़ा

यूपी में कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूल 20 मई तक बंद

लखनऊ. कोरोना वायरस (Coronavirus in UP) के मामले लगातर बढ़ रहे हैं। ऐसे में सरकार ने अब कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय/सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त /कस्तूरबा विद्यालय और अन्य बोर्ड के स्कूलों को 20 मई 2021 तक बंद करने के निर्देश दिए हैं। पहले 30 अप्रेल तक स्कूलों में छुट्टी थी। यूपी बेसिक शिक्षा, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ सतीश द्विवेदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अब 20 मई 2021 तक बेसिक शिक्षा परिषद के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं को घर से कार्य करने (Work From Home) की अनुमति होगी।

ये भी पढ़ें- कोरोना के आगे डॉक्टर भी बेबस, नौकरी छोड़ने की कर रहे पेशकश, अस्पतालों से हो रहे गायब

यूपी में तीन दिन का लॉकडाउन

लखनऊ. Coronavirus UP Live Updatesः उत्तर प्रदेश में कोरोना (coronavirus in up) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) की अवधि को बढ़ा दिया। अब शुक्रवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन रहेगा। मतलब अब तीन दिन शनिवार, रविवार व सोमवार को प्रदेश भर में लॉकडाउन लगेगा। पहले सोमवार सुबह तक ही लॉकडाउन के आदेश थे।

ये भी पढ़ें- यूपीः एक सप्ताह में भाजपा के तीन विधायकों का कोरोना से निधन, आज बरेली के एमएलए ने तोड़ा दम

Hindi News / UP Special / Coronavirus UP Live Updates: कोरोना के चलते यूपी व एमपी के बीच चलने वाली बसों पर 7 मई तक रोक

ट्रेंडिंग वीडियो