scriptWeather Update: लखनऊ मंडल में बादलों का डेरा: कभी धूप तो कभी छांव, जानिए मौसम का हाल | Weather Update: Cloudy Skies Over Lucknow Division—Sunshine Interspersed with Shade, Discover the Latest Weather Conditions | Patrika News
लखनऊ

Weather Update: लखनऊ मंडल में बादलों का डेरा: कभी धूप तो कभी छांव, जानिए मौसम का हाल

Weather Update: लखनऊ और उसके आस-पास के क्षेत्रों में इन दिनों बादलों की आवाजाही बनी हुई है, जिससे क्षेत्र में कभी धूप तो कभी छांव का नज़ारा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में मौसमी बदलावों के कारण यह स्थिति बनी हुई है। बादलों की यह आवाजाही और बदलते तापमान के कारण लोगों को कभी हल्की धूप और कभी बादलों की छांव का सामना करना पड़ रहा है।

लखनऊOct 25, 2024 / 05:09 pm

Ritesh Singh

Weather

Uttar Pradesh Weather

Weather Update: लखनऊ मंडल में इस सप्ताह के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अधिकतर समय आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, जिससे हल्की बारिश की भी संभावना बनी रहेगी। मौसमी बदलाव के कारण सुबह-शाम हल्की ठंड भी महसूस हो रही है, जो आने वाले समय में बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें

 Cyclone Rain UP: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर पूर्वी जिलों में: 24, 25 और 26 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट

मौसम में दिखेगा बदलाव 

मौसम के इस बदलाव का कारण उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और वातावरण में मौजूद नमी है। यह स्थिति आने वाले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है, जिससे तापमान में मामूली गिरावट की भी संभावना है। दिन के समय धूप और छांव का खेल और रात में हल्की ठंड का अनुभव जारी रहेगा।

चक्रवाती तूफान ‘दाना’ पूर्वी यूपी में लाएगा तबाही

चक्रवाती तूफान ‘दाना’ से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। इस तूफान के चलते अगले कुछ दिनों में वाराणसी, गाजीपुर, प्रयागराज, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज जैसे क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें

Cyclone Dana UP Alert: चक्रवाती तूफान “दाना बना भीषण तूफ़ान , जानिए उत्तर प्रदेश में क्या होगा असर 

यूपी में बदलता मौसम और ठंड का असर

इससे पहले प्रदेश में बारिश की स्थिति सामान्य हो गई थी, लेकिन चक्रवात ‘दाना’ के कारण फिर से बदलाव की उम्मीद है। इस दौरान दिन के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा, परंतु न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण रातों में ठंड बढ़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

प्रयागराज महाकुंभ के लिए तैयार हो रहा है नया “रिवर फ्रंट”, ट्रैफिक से मिलेगी मुक्ति

यह मौसम का बदलाव अगले कुछ दिनों तक बने रहने की संभावना है, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

Hindi News / Lucknow / Weather Update: लखनऊ मंडल में बादलों का डेरा: कभी धूप तो कभी छांव, जानिए मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो