scriptचार दिन नहीं मिलेगी वन्दे भारत, प्रयागराज एक्सप्रेस और बीकानेर का भी स्टेशन बदला | Vande bharat express update: Vande Bharat will not be available from Prayagraj for four days, station of Prayagraj Express and Bikaner also changed | Patrika News
यूपी न्यूज

चार दिन नहीं मिलेगी वन्दे भारत, प्रयागराज एक्सप्रेस और बीकानेर का भी स्टेशन बदला

Vande bharat express update: प्रयागराज जंक्शन यार्ड की रिमॉडलिंग के लिए रेलवे का मेगा ब्लॉक शुरू हो रहा है। इस वजह से अगले चार दिन वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली दोनों वंदे भारत ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पर नहीं आएंगी। इसके अलावा प्रयागराज से नई दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस का संचालन 21 अक्तूबर तक सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से ही होगा। यह ट्रेन भी प्रयागराज जंक्शन पर नहीं आएगी।

प्रयागराजOct 19, 2024 / 07:55 am

Krishna Rai

Vande Bharat express update: महाकुंभ के दौरान ट्रेनों के सुगम आवागमन के लिए रेलवे द्वारा प्रयागराज यार्ड की रिमॉडलिंग की जा रही है। इस वजह से प्रयागराज जंक्शन पर आने वाली 69 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। फिलहाल वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली दोनों वंदे भारत ट्रेनों का प्रयागराज जंक्शन पर 21 अक्तूबर तक आगमन और प्रस्थान नहीं होगा। वाराणसी से दोनों वंदे भारत वाया लखनऊ, कानपुर होकर संचालित होंगी। इसके अलावा आगरा-वाराणसी वंदे भारत 19 से 21 अक्तूबर तक प्रयागराज जंक्शन नहीं आएगी।
Rail news
हमसफर और बीकानेर एक्सप्रेस भी सूबेदारगंज से चलेंगी
Vande Bharat Express update: प्रयागराज एक्सप्रेस की तरह ही सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से ही दिल्ली हमसफर , प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस का संचालन होगा। 12275 प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर 18, 20 अक्तूबर, 22437 प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल 19, 21 अक्तूबर, 12276 नई दिल्ली-प्रयागराज हमसफर 18, 19 अक्तूबर को आएगी। इसी तरह 12403 प्रयागराज-बीकानेर 19, 21 अक्तूबर, 20403 प्रयागराज-बीकानेर 18, 20 अक्तूबर, 12404 बीकानेर-प्रयागराज 18, 20 अक्तूबर, 20404 बीकानेर-प्रयागराज, 19 अक्तूबर को सूबेदारगंज स्टेशन पर ही आएगी। वहीं 12293 लोकमान्य तिलक-प्रयागराज दुरंतो एक्सप्रेस 18 अक्तूबर, 12294 प्रयागराज-लोकमान्य तिलक दुरंतो 19 अक्तूबर, 22968 प्रयागराज-अहमदाबाद 18 अक्तूबर को सूबेदारगंज स्टेशन से ही संचालित होगी।

Hindi News / UP News / चार दिन नहीं मिलेगी वन्दे भारत, प्रयागराज एक्सप्रेस और बीकानेर का भी स्टेशन बदला

ट्रेंडिंग वीडियो