UP News Live: Umesh Pal Hatyakand में अतीक के करीबियों पर आज बुलडोजर चला। पहले गुड्डू मुस्लिम के मकान पर बुलडोजर चला। इसके बाद माशूकउद्दीन के घर को ध्वस्त किया गया।
•Mar 03, 2023 / 11:30 am•
Aman Pandey
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के करीबियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रह है। शुक्रवार को प्रयागराज में पुरामुफ्ती इलाके में बुलडोजर से कार्रवाई की गई। ग्राम प्रधान अतरौली मोहम्मद माशूकउद्दीन ने आलीशान घर कब्रिस्तान की जमीन में बनवाया था। जो मोहद्दीनपुर मोड़ स्थित भूटानी ढाबा के पास है।
निर्माण कराए गए मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दिया है। पुलिस ने बताया, “माशूकउद्दीन माफिया अतीक अहमद का बेहद ही खास आदमी है। आरोप है ये अतीक के गुर्गों को फंड देता था। माशूकउद्दीन के साथ ही कौशांबी के भखंडा में राजू पाल हत्याकांड के आरोपी कवी अहमद के मकान पर भी बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।”
यूपी के बरेली से मजदूर बस से बद्दी जा रहे थे। शहजादपुर के गांव कक्कड़ माजरा के पास शुक्रवार सुबह 4 बजे बस को पीछे से ट्राला ने टक्कर मार दी। हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पाताल भिजवाया। 6 शव को नारायणगढ़ सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। जबकि 2 के शव को पंचकूला सिविल अस्पताल भेज दिया।
यूपी के बरेली से मजदूर बस से बद्दी जा रहे थे। शहजादपुर के गांव कक्कड़ माजरा के पास शुक्रवार सुबह 4 बजे बस को पीछे से ट्राला ने टक्कर मार दी। हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पाताल भिजवाया। 6 शव को नारायणगढ़ सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। जबकि 2 के शव को पंचकूला सिविल अस्पताल भेज दिया।
भाजपा ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी के कार्यालय पर 28 फरवरी को एक पत्र पहुंचा। इस पत्र के प्रेषक के रूप में हैदर अली सिढ़पुरा का नाम लिखा था। जनीकांत माहेश्वरी ने 1 मार्च को पत्र खोलकर देखा। पत्र में लिखा है कि एक करोड़ रुपये भेज देना नहीं तो तुम्हारी खैर नहीं। बस, एक धमाका काम तमाम कर देगा। रुपये एटा के ऑन घाट पुल पर पहुंचाने हैं। एक मोबाइल नंबर लिखकर कहा है कि यह पैसा कब तक पहुंचेगा, कॉल करके बताया जाए। पत्र के अंत में शाकिर के नाम से हस्ताक्षर है। मामले में रजनीकांत महेश्वारी ने सदर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है। सदन में माफियाओं को मिट्टी में मिला देने के मुख्यमंत्री योगी के ऐलान पर प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दिया है। जफर अहमद के बाद आज गुड्डू मुस्लिम के मकान पर बुलडोजर चलेगा । प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। गुड्डू के अलावा गुलाम मोहम्मद का भी घर पर बुलडोजर चालने की तैयारी है।
Hindi News / UP News / UP News Live: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के करीबियों के घर पर चला बुलडोजर