UP Weather Alert: पूर्वी यूपी में झमाझम बारिश, मानसून की विदाई में देरी, पूरे प्रदेश में जल्द फैलेगा बारिश का दौर
सुल्तानपुर में तबाही
सुल्तानपुर जिले में बारिश के कारण गंभीर हालात पैदा हो गए हैं। यहां की जमीनें जलमग्न हो गई हैं और कई मकान ढह गए हैं। स्थानीय प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं, लेकिन भारी बारिश और जलभराव के चलते स्थिति और भी बिगड़ती जा रही है। सड़कों के कटने से गांवों का संपर्क भी टूट गया है, जिससे लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।सीतापुर में बिजली संकट
सीतापुर जिले में भी बारिश ने कहर बरपाया है। यहां 300 से अधिक गांवों में बिजली सप्लाई ठप हो गई है, जिससे लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। बिजली विभाग के अधिकारी स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते काम में रुकावट आ रही है।
तराई क्षेत्र में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने तराई क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी के तहत लोगों को भारी बारिश और बाढ़ की आशंका के चलते सतर्क रहने की सलाह दी गई है। राज्य के कई हिस्सों में पिछले 48 घंटों में भारी बारिश हुई है, जिससे नदियों का जल स्तर बढ़ने लगा है।