scriptUP Election 2022: यूपी चुनाव में ‘छोटे दलों वाली राजनीति’, आखिर बड़े दलों को छोटे दलों की जरुरत क्यों ? | UP Election 2022 strategy of Small political parties in Uttar Pradesh | Patrika News
यूपी न्यूज

UP Election 2022: यूपी चुनाव में ‘छोटे दलों वाली राजनीति’, आखिर बड़े दलों को छोटे दलों की जरुरत क्यों ?

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में अगर छोटे-छोटे दल कुछ भी सीटों पर असर करने में कामयाब रहे तो बड़ी पार्टियों का खेल बिगाड़ सकते हैं।

Dec 28, 2021 / 01:54 pm

Nitish Pandey

akhilesh-yogi.jpg
UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का समय बच गया है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड में दिखाई दे रही हैं। बीजेपी बैठकों के साथ-साथ सूबे में छह जन विश्वास यात्रा शुरू कर चुकी है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी अपने विजय रथ यात्रा को लेकर करीब 175 विधानसभा क्षेत्रों में सत्ताधारी दल बीजेपी की खामियों का गिना चुकी है। तो वहीं बसपा नेता सतीश चंद मिश्रा भी चुनावी यात्रा लेकर मैदान में हैं। इसके साथ ही सभी पार्टियां छोटे दलों के साथ गठगंधन को अंतिम रुप देने में लगी हुई हैं। तो क्या इस बार के यूपी चुनाव में छोटे दल बड़ा रोल अदा करने वाले हैं ?
छोटे दलों पर सबकी नजर

यूपी में होने वाले चुनाव में मुकाबला फिलहाल बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच ही होता दिख रही है। पांच-पाच साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद अब 2022 में लखनऊ का ताज एक बार फिर इन्हीं दोनों दलों के किसी बड़े नेता के सिर पर सजने वाला है, लेकिन इस लड़ाई में यूपी के छोटे राजनीतिक दल इस बार किंग मेकर बनकर उभरने वाले हैं।
यह भी पढ़ें

UP Election 2022: मतदाता जागरुकता अभियान के तहत डीएम ने निकाली महिला पिंक स्कूटी रैली

छोटे दलों की बढ़ी डिमांड

आज यूपी में छोटे दलों की डिमांड इतनी बढ़ी हुई है कि दिल्ली में अमित शाह से लेकर यूपी में योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव छोटे-छोटे दलों के नेताओं से खुद मिल रहे हैं। इतनी ही नहीं उन्हें अपने साथ लाने की बात भी कह रहे हैं। बीजेपी और सपा ने छोटे दलों से गठबंधन तकरीबन फाइनल भी कर लिया है।
बीजेपी से नाराज हो गए थे राजभर

सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर 2017 में बीजेपी के साथ थे, 2019 चुवान में अकेले मौदान में थे और अब 2022 में अब अखिलेश के साथ जाने की तैयारी में है। 2014 से पहले भी सुभासपा कई सीटों पर चुनाव लड़ती थी, वोट भी मिलते थे, लेकिन वोट सीटों में बदल नहीं पाती थी। 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह ने राजभर को अपने साथ लिया और सुभासपा का वोट बीजेपी में ट्रांसफर करा लिया। 2017 में राजभर योगी सरकार में मंत्री बने, लेकिन 2019 चुनाव से पहले वो नाराज हो गए और बीजेपी से दूरी बना लिए। बता दें कि पूर्वांचल के छह जिलों में ओपी राजभर का असर है, क्योंकि इन छह जिलों में राजभर मतदाता हैं।
इन दलों का गठबंधन तय

अभी तक जिस तरह के संकेत मिल रहा है उसे देख कर ऐसा लग रहा है कि भाजपा अपना दल और निषाद पार्टी से गठबंधन करने वाली है, तो वहीं सपा आरएलडी, महान दल, जनवादी पार्टी के साथ ही सुभासपा से गठबंधन करने वाली है। इसके साथ ही शिवपाल यादव भी सपा के साथ आ गए हैं।
पूर्वांचल के 10 जिलों में है अपना दल का असर

यूपी में बीजेपी के साथ सबसे पहले जाने वाली अपना दल के पास नौ विधायक और दो सांसद उत्तर प्रदेश में हैं। बता दें कि पूर्वांचल के करीब 10 जिलों में अपना दल का असर है। बीजेपी यूपी की पांच प्रतिशत कुर्मी वोटरों को अनुप्रिया पटेल के साथ अपने साथ रखना चाहती है।
निषाद वोट पर कब्जा करना चाह रही भाजपा

यूपी चुनाव में निषाद पार्टी की अहमियत को इसी बात से समझा जा सकता है कि दिल्ली अमित शाह ने संजय निषाद और प्रवीण निषाद से मुलाकात की। इसके बाद लखनऊ में सीएम योगी भी संजय निषाद से मिलें। पूर्वांचल के सात जिलों में निषाद चार प्रतिशत है और बीजेपी संजय निषाद को अपने साथ जोड़कर चार प्रतिशत वोट पर कब्जा करना चाह रही है।
अखिलेश की चुनावी रणनीति

सपा की बात करें तो 2017 में कांग्रेस और 2019 में बीएसपी से गठगंधन कर सबक लेने के बाद इस बार अखिलेश छोटे दलों के साथ गठगंधन करने वाले हैं। इसके लिए अखिलेश के पुराने पार्टनर जयंत चौधरी तो साथ होंगे हीं, दो नए सहयोगी भी जुड़ने वाले हैं। आरएलडी की पश्चिमी यूपी की करीब 40 सीटों पर अच्छी पैठ है, इतना ही नहीं इस चुनाव में जाट वोट बैंक भी निर्णायक की भूमिका में होंगे। इसके अलावा पश्चिमी यूपी की कुछ सीटों पर महान दल का प्रभाव माना जाता है। इन दो दलों के अलावा अखिलेश जनवादी पार्टी के साथ भी गठबंधन करने वाले हैं, जनवादी पार्टी भी पूर्वी यूपी के कई सीटों पर अच्छा खासा असर रखती है। तो वहीं, भतीजे अखिलेश को चाचा शिवपाल माफ कर चुनाव में अखिलेश यादव के साथ आ गए हैं।
यह भी पढ़ें

Jan Vishwas Yatra: गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशाल रोड शो, उमड़ा जनसैलाब

पश्चिमी यूपी में भीम आर्मी वाले चंद्रशेखर आजाद ने भी आजाद समाज पार्टी बना ली है। वेस्ट के कई जिलों में चंद्रशेखर की अच्छी पकड़ मानी जाती है। तो वहीं पीस पार्टी के डॉक्टर मोह्मद अयूब हर चुनाव में किसी ना किसी दल के साथ दिखाई देते हैं। इसके साथ अनुप्रिया पटेल की मां उनसे अलग होकर अपना दल कमेरावादी बनाकर मैदान में हैं। अगर ये छोटे-छोटे दल कुछ भी सीटों पर असर करने में कामयाब रहे तो बड़ी पार्टियों का खेल बिगाड़ सकते हैं।

Hindi News / UP News / UP Election 2022: यूपी चुनाव में ‘छोटे दलों वाली राजनीति’, आखिर बड़े दलों को छोटे दलों की जरुरत क्यों ?

ट्रेंडिंग वीडियो