scriptवृद्ध दंपत्ति को बंधक बनाकर लूट ले गए लाखों के नगदी और जेवरात, वृंदावन के पॉश इलाके का मामला | Sevent robbed Cash and jewelery lakhs taking old couple hostage | Patrika News
यूपी न्यूज

वृद्ध दंपत्ति को बंधक बनाकर लूट ले गए लाखों के नगदी और जेवरात, वृंदावन के पॉश इलाके का मामला

वृंदावन के पॉश पॉश कॉलोनी में चोरी की एक बड़ी वारदात हो गई थी। नौकर अपने साथियों के साथ मिलकर मालिक और मालकिन को बंधक बना करके घर में रखी जेवरात और नगदी को चुरा ले गए थे। पुलिस उनकी छानबीन कर रही थी आखिरकार यूपी पुलिस ने बिहार से उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Oct 06, 2022 / 03:57 pm

Anand Shukla

mathura_police.png

मथुरा पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया

मथुरा-वृंदावन में वृद्ध दंपत्ति को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाली घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी करने वाले नौकरों को बिहार से गिरफ्तार किया लिया है और पूछताछ के लिए मथुरा लेकर आ रही है।
दरअसल वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैतन्य विहार फेस टू में 27 सितंबर 2022 को एक नौकर द्वारा ही वृद्ध दंपति को बंधक बनाकर अपने साथी के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपी नौकर दंपत्ति को बंधक बनाकर लाखों रुपए के जेवरात और नगदी लूटकर फरार हो गया था।
यह भी पढ़ें

बारिश से युद्ध में आई अड़चन तो रावण को आया गुस्सा,कहा- यें देवताओं मुझे चैन से मरने नहीं देते

चैतन्य विहार फेस 2 में रहने वाले विजय गर्ग के मकान में उमेश यादव नामक एक नौकर रहता था। उमेश यादव के घर में जब किसी परिजन की शादी थी तो उसने विजय गर्ग की पत्नी प्रेमलता से अपने घर जाने के लिए छुट्टी मांगी, लेकिन विजय गर्ग की पत्नी ने उमेश को वापस काम पर बुला लिया। उमेश भी काम पर आने के लिए तैयार हो गया।
उमेश ने अपने गांव के रहने वाले राजेश को वृंदावन आने के लिए तैयार कर लिया। योजना बनाकर अपना अपना हिस्सा तय कर लिया। उमेश ने राजेश के वृंदावन आने से 2 दिन पहले नए नंबर से विजय गर्ग की पत्नी प्रेमलता को फोन करके कहा कि अब मेरा यह नंबर रहेगा। 15 सितंबर 2022 को राजेश उमेश की जगह विजय के घर में नौकर बनकर पहुंच गया और काम करने लगा। 25 सितंबर को पहला नौकर मदन छुट्टी लेकर विजयगढ़ के घर से अपने गांव चला गया।
इसी दौरान राजेश ने अपने भाई रंजन यादव को वृंदावन बुला लिया। 27 सितंबर 2022 को देर रात्रि जब वृद्ध दंपति ने राजेश से खाना लाने के लिए कहा तो राजेश व उसका भाई रंजन ने वृद्ध दंपत्ति को रस्सी से बांधकर डरा धमका कर अलमारी की चाबी ले ली। अलमारियों में रखे हुए 10 लाख रुपये व सोने-चांदी और हीरे जड़ित जेवरात लेकर भाग गया ।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडियम पहुंचे, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला आज

28 सितंबर 2022 को जब संकीर्तन करने के लिए विजय गर्ग के घर कुछ लोग आए तब उन्होंने वृद्ध दंपत्ति को रस्सी से खोला। 3 अक्टूबर की रात्रि लगभग 10:00 बजे उमेश यादव व राजेश यादव को पुलिस द्वारा जाल बिछाकर बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे से लूटे कई रुपए व जेवरात पुलिस द्वारा बरामद कर लिए गए।

Hindi News / UP News / वृद्ध दंपत्ति को बंधक बनाकर लूट ले गए लाखों के नगदी और जेवरात, वृंदावन के पॉश इलाके का मामला

ट्रेंडिंग वीडियो