लखनऊ के विक्रमादित्य चौराहे के पास बीते 6 अगस्त को सुबह करीब 9:10 पर पुरवा उन्नाव की एक महिला ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी। मौके पर खड़े लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाया। महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे केजीएमयू रेफर कर दिया गया। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
मोबाइल ने खोला राज
महिला के मोबाइल से पुलिस को कई ऑडियो मिले हैं। जिसके आधार पर गौतमपल्ली थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंध में एक ऑडियो भी वायरल किया गया है। जिसमें सुनील कुमार नाम के व्यक्ति ने महिला को सलाह दी कि मुख्यमंत्री आवास या विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास करो, मिट्टी तेल पेट्रोल या डीजल अपने साथ गहरे कलर वाले डिब्बे में ले जाना, जिससे किसी की समझ में ना आए।
थाना के पूरे स्टाफ को फंसाने की मंशा
वायरल ऑडियो में कोतवाली प्रभारी के संबंध में भी बातचीत हुई है। महिला ने कोतवाली प्रभारी का नाम वीरेंद्र कुमार सिंह बताया और बोली सिंह हैं तो जाति के ठाकुर ही होंगे। इस पर वकील ने सलाह दी की वहां जाकर कहना की कोतवाली प्रभारी ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। जिससे एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हो जाएगा और तुम्हें आर्थिक मदद मिल जाएगी। ऐसा करने से पूरा थाना खाली हो जाएगा।
क्या कहती हैं डीसीपी मध्य लखनऊ रवीना त्यागी?
इस संबंध में डीसीपी मध्य लखनऊ रवीना त्यागी ने बताया कि गौतमपल्ली थाना में महिला के मोबाइल से काफी साक्ष्य मिले हैं। जिसके आधार पर गौतमपल्ली थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। सुनील कुमार निवासी पुरवा को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा जा रहा है। महिला का उपचार केजीएमयू में चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।