scriptप्रयागराज में बादलों की गडग़ड़ाहट के साथ शुरू हुई झमाझम बारिश, लोगों को मिली राहत | rain alert Heavy rain started with thunder in Prayagraj, people got relief | Patrika News
यूपी न्यूज

प्रयागराज में बादलों की गडग़ड़ाहट के साथ शुरू हुई झमाझम बारिश, लोगों को मिली राहत

यूपी का मौसम अब बदलने लगा है। प्रदेश के कई जिलों में आग जैसी गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है। शनिवार को प्रयागराज समेत कई जिलों में हुई वर्षा से लोगों को खूब आराम मिला।

प्रयागराजJun 22, 2024 / 03:57 pm

Krishna Rai

rain alert
rain alert: शनिवार की शाम प्रयागराज जिले में अचानक मौसम ने करवट बदला और बादलों की गडग़ड़ाहट के बीच झमाझम बारिश शुरू हो गई। शाम करीब साढ़े तीन बजे से शुरू हुई बरसात ने लोगों को कई दिनों बाद एक बेहतर मौसम का एहसास कराया। बारिश शुरू होते ही लोग एसी कूलर से बाहर निकल कर आ गए।
बारिश के साथ चलने वाली तेज हवा पूरी तरह से ठंडी थी। अप्रैल के बाद शायद यह पहला ऐसा दिन था कि जब लोग बाहर टहलना या बैठना चाहते थे। पिछले दिनों प्रयागराज कई दिनों तक देश प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म रहा। जिले में गर्मी से हाहाकर मचा हुआ था। हालाकि शुक्रवार रात से ही मौसम के इस तांडव पर विराम लग गया और शुक्रवार की रात के बाद शनिवार को भी अच्छी बरसात हुई।

Hindi News / UP News / प्रयागराज में बादलों की गडग़ड़ाहट के साथ शुरू हुई झमाझम बारिश, लोगों को मिली राहत

ट्रेंडिंग वीडियो