गाड़ी का समय और स्टॉपेज
यह वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से दोपहर 2:15 बजे चलकर प्रमुख स्टेशनों जैसे सुल्तानपुर, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया और सुरेमनपुर में रुकती हुई रात्रि 9:30 बजे छपरा पहुंचती है। वापसी में, छपरा से यह रात 11:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंचती हैयात्रा का अनुभव और विशेषताएं
यात्रियों के लिए यह ट्रेन न केवल यात्रा की सुगमता प्रदान करती है बल्कि इसके अत्याधुनिक और आरामदायक चेयर कार कोच, स्वदेशी प्रौद्योगिकी से निर्मित होने के कारण भी खास है। ट्रेन में ई-कैटरिंग और ऑन-बोर्ड केटरिंग की सुविधाएं उपलब्ध हैं। यात्रियों ने इसे एक किफायती, सुरक्षित और आरामदायक विकल्प बताया हैरेलवे प्रशासन का उद्देश्य और यात्रियों से अपील
रेलवे के इस कदम से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी बल्कि यात्रा का अनुभव भी पहले से बेहतर होगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी सीटें समय से आरक्षित कराएं, ताकि उन्हें त्योहारी सीजन में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।प्रशासन का दृष्टिकोण
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, “त्योहारों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस विशेष सेवा से उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को खासा फायदा होगा।” रेलवे के इस प्रयास से यात्रा के दौरान आने वाली कठिनाइयां काफी हद तक कम होंगी। यह विस्तारित सेवा यात्रियों की सुविधा और उनके त्योहारों की खुशियों को और बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी।लखनऊ से छपरा तक प्रमुख स्टॉपेज और समय सारणी
लखनऊ से छपरा तक चलने वाली 02270/02269 वंदे भारत विशेष गाड़ी की प्रमुख स्टॉपेज और समय सारणी निम्न प्रकार है: लखनऊ से प्रस्थान: ट्रेन दोपहर 2:15 बजे लखनऊ से चलती है।सुल्तानपुर: शाम 4:50 बजे पहुंचती है।
वाराणसी: शाम 6:20 बजे पहुंचती है।
गाजीपुर सिटी: शाम 7:33 बजे रुकती है।
बलिया: रात 8:23 बजे का समय है।
सुरेमनपुर: रात 8:55 बजे पहुंचती है।
छपरा: रात 9:30 बजे अंतिम गंतव्य पर पहुंचती है