5 सितंबर से लागू होंगे नई समय-सारणी के नियम
रेलवे के अनुसार 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. राज्यरानी एक्सप्रेस अब अपने पूर्व निर्धारित समय 06:40 बजे के बजाय 07:05 बजे मेरठ सिटी से रवाना होगी। इसके परिणामस्वरूप, यह ट्रेन हापुड़ स्टेशन पर 07:15 बजे के बजाय 07:36 बजे पहुंचेगी। हालांकि, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर जैसे अन्य स्टेशनों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राज्यरानी और नौचंदी एक्सप्रेस के नए समय की घोषणा
दूसरी ओर, 22453 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी राज्यरानी एक्सप्रेस में भी कुछ छोटे परिवर्तन किए गए हैं। यह ट्रेन अब हापुड़ स्टेशन पर 21:43 बजे की बजाय 21:30 बजे पहुंचेगी। अन्य स्टेशनों जैसे अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और शाहजहांपुर के आगमन समय में भी मामूली बदलाव किए गए हैं, जो यात्रियों की यात्रा को बेहतर बनाएंगे।
प्रयागराज संगम-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस के समय में भी बदलाव किए गए हैं। अब यह ट्रेन देवबंद में 08:43 बजे की बजाय 09:38 बजे पहुंचेगी, और इसी तरह मुजफ्फरनगर, खतौली, मेरठ कैंट और मेरठ सिटी के समय में भी बदलाव हुआ है। इसके अलावा, 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस भी मुरादाबाद और बरेली में नए समय पर पहुंचेगी। ये बदलाव यात्रियों की सुविधा और यात्रा की समयबद्धता को ध्यान में रखकर किए गए हैं। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे नई समय-सारणी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।