scriptPublic Holiday: 17 और 18 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, इन जिलों में 2 तारीख की छुट्टी, जानें क्यों लिया गया निर्णय ? | public holiday on 17th and 18th August holiday on 2nd in these districts know reason | Patrika News
यूपी न्यूज

Public Holiday: 17 और 18 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, इन जिलों में 2 तारीख की छुट्टी, जानें क्यों लिया गया निर्णय ?

Public Holiday: अगस्त का महीना शुरू हो गया है। इस महीने कई छुट्टियां पड़ने वाली हैं। आइए जानते हैं किन- किन डेट्स को स्कूलों- कॉलेजों और ऑफिसों में छुट्टियां रहेंगी।

मेरठAug 01, 2024 / 09:57 pm

Anand Shukla

public holiday on 17th and 18th August holiday on 2nd in these districts know reason
Public Holiday: सावन का महीना शुरू हुए एक हफ्ते हो चुके हैं। अगस्त का महीना का आ गया है। इस महीने 15 अगस्त, रक्षाबंधन और कृष्ण जन्माष्टमी जैसे त्योहार पड़ रहे हैं। ऐसे में इन दिनों पूरे देश में छुट्टियां रहेंगी। इसके अलावा कई ऐसे मौके हैं, जिन दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। वहीं इस महीने कुल पांच शनिवार और चार रविवार हैं। ऐसे में इस महीने कुल मिलाकर 12 दिन की छुट्टी मिल रही है।
बच्चों को छुट्टियां बेहद पसंद होती है। अगस्त महीने में बच्चों की मौज होने वाली है, क्योंकि इस महीने कई त्योहार पड़ हैं। इसी को देखते हुए अगस्त महीने का पब्लिक हॉलिडे कैलेंडर 2024 रिलीज कर दिया है। ऐसे में अगर आप अपने फैमिली के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह महीना आपके लिए एकदम फिट है।

अगस्त महीनें में 5 दिन लगातार मिल रही है छुट्टी

हर साल 15 अगस्त को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इस बार 15 अगस्त गुरुवार को पड़ रहा है। 17 और 18 अगस्त को शनिवार और रविवार है। इन दोनों दिन ज्यादातर जगहों पर छुट्टी रहती है। साथ ही 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व पड़ रहा है। ऐसे में अगर 16 अगस्त को छोड़ दें तो लगातार तीन दिन की 3 छुट्टियां मिल रही है। हालांकि, अगर आप अपने ऑफिस या स्कूल या कॉलेज से 1 दिन की छुट्टी लेते हैं तो आपके पास 5 दिन हो जाएंगे। ऐसे में आप कहीं घूमने का प्लान कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इसके पहले मुरादाबाद के अलावा मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर और हापुड़ में 27 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे।
यह भी पढ़ें

अगस्त महीने में इतने दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, बच्चों की मौज ही मौज

अगस्त महीने में इन डेट्स को रहेगी छुट्टी

अगस्त में महीने में 4 अगस्त, 11 अगस्त, 18 अगस्त और 25 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन रविवार पड़ रहा है।
15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पूरे देंश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
19 अगस्त को देश में रक्षाबंधन है। ऐसे में पूरे देश में छुट्टी रहेगी।
इसके अलावा 26 अगस्त को जन्माष्टमी के मौके पर अवकाश रहेगा।

Hindi News / UP News / Public Holiday: 17 और 18 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, इन जिलों में 2 तारीख की छुट्टी, जानें क्यों लिया गया निर्णय ?

ट्रेंडिंग वीडियो