राघव लखनपाल के समर्थन में सीएम योगी का पहला रोड शो
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली हैं। इसके साथ ही सड़क से क्रॉस कर रहे बिजली के तारों को भी हटा दिया गया है। बाजार में दिनभर बिजली सप्लाई भी नहीं होगी। दुकानों की छतों पर भी फोर्स तैनात की जाएगी। मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा के पक्ष में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोड शो करेंगे। वह शाम करीब चार बजे पुलिस लाइन हैलीपैड पहुंचेंगे। यह भी पढ़ेंः
देश में क्यों चर्चा बटोर रही यूपी की पीलीभीत लोकसभा सीट? पीएम मोदी समेत पूरे देश की टिकी निगाहें यहां से वह कार से अग्रवाल धर्मशाला में पहुंचेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री भगत सिंह चौक, मोरगंज बाजार से रोड शो की शुरूआत करेंगे। उनका काफिला जामा मस्जिद, शहीदगंज बाजार से नेहरू मार्केट, घंटाघर से कोर्ट रोड पुल तक निकलेगा। रूट पर 50 स्थानों पर स्वागत के लिए मंच बनाए जाएंगे। पुलिस ने सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं।
इमरान मसूद के समर्थन में प्रियंका गांधी का रोड शो
सहानपुर में कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थन में 17 अप्रैल यानी बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रोड शो करेंगी। वह बुधवार को विमान से सरसावा हवाई अड्डा पहुंचेंगी। इसके बाद हेलीकॉप्टर से सिद्ध पीठ मां शाकम्भरी देवी मंदिर जाएंगी। यहां वह माता शाकम्भरी देवी का दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगी। इसके बाद प्रियंका गांधी सड़क मार्ग से गोल कोठी पहुंच कर जैन मंदिर जाएंगी।
सहारनपुर में बंद रहेगी बिजली सप्लाई
मुख्यमंत्री के रोड शो को लेकर सुरक्षा को देखते हुए बिजली सप्लाई भी बंद रखी जाएगी। सोमवार को ही विद्युत विभाग ने लाइनों को हटाने का काम शुरू कर दिया था। इसके साथ ही सड़क के बीच में लटक रहे सभी तारों को हटा दिया है। जगह-जगह हुए गड्ढों को दुरूस्त कर दिया गया। भगत सिंह चौक और अशफाक उल्लाह खान चौक का रंगरोगन भी किया गया है।