scriptPanchayat 3 ने फैंस को दिलाई बागपत की मशहूर चाट फाइट की याद, जानें क्या है कनेक्शन | Patrika News
यूपी न्यूज

Panchayat 3 ने फैंस को दिलाई बागपत की मशहूर चाट फाइट की याद, जानें क्या है कनेक्शन

Panchayat 3 अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। पंचायत 3 में इस बार कई नए किरदार के साथ मशहूर बागपत की लड़ाई भी देखने को मिली है।

बागपतMay 29, 2024 / 03:06 pm

Sanjana Singh

Panchayat 3
1/5
Panchayat 3 अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। सीरीज के तीसरे सीजन का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था।
Panchayat season 3
2/5
पंचायत 3 में इस बार कई नए किरदार देखने को मिले हैं। इसके साथ ही, सीरीज में इस बार मशहूर बागपत की लड़ाई भी देखने को मिली है।

Panchayat On Amazon Prime
3/5
दरअसल, पंचायत 3 के आखिरी एपिसोड में प्रधान जी, सचिव जी और उप प्रधान का बनराकस, विधायक और बिनोद के साथ झगड़ा देखने को मिलता है।
Panchayat Jeetu Bhaiya
4/5
इस सीन को देखकर हर फैंस को बागपत की मशहूर चाट फाइट याद आ जाएगी। 2021 में वायरल हुए इस फाइट को बैट ऑफ बागपत भी कहते हैं।
5/5
पंजायत 3 की कहानी की बात करें तो पहले चार एपिसोड में उदास रस और इंसान की जिंदगी की कई मजबूरियों को दिखाते हैं। पांचवें एपिसोड से प्रधानजी और उनकी टीम का ड्रामा शुरू हो जाता है। वहीं, वेब सीरीज का आखिरी और आठवां एपिसोड फेमस बागपत चाट युद्ध की यादें ताजा कर जाता है। 

Hindi News / Photo Gallery / UP News / Panchayat 3 ने फैंस को दिलाई बागपत की मशहूर चाट फाइट की याद, जानें क्या है कनेक्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.