scriptNoida Crime: आया बनकर चोरी करने वाली युवती गिरफ्तार, चोरी के 58,500 रुपये और सामान बरामद | Woman arrested for stealing money by posing as a maid Rs 58,500 and stolen items recovered | Patrika News
नोएडा

Noida Crime: आया बनकर चोरी करने वाली युवती गिरफ्तार, चोरी के 58,500 रुपये और सामान बरामद

नोएडा पुलिस ने एक ऐसी युवती को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली की रहने वाली है और घर में आया बनकर पहुंची थी और वहां रखी हुई नगदी और समान पर हाथ साफ कर फरार हो गई थी। पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर इसके पास से चोरी किए गए पैसे और अन्य सामान बरामद किया है।

नोएडाOct 22, 2024 / 03:50 pm

Prateek Pandey

Noida Crime: नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने घर में आया बनकर चोरी करने वाली एक महिला आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी किए माल के 58,500 रुपये लेडीज पर्स व अन्य सामान बरामद किया है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस ने बीते 2 अक्टूबर को एक घर में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज की थी। पीड़ित ने अपनी रिपोर्ट में लिखवाया था कि उनके घर एक महिला आया बनकर काम कर रही थी जो दिल्ली की रहने वाली है और यह चोरी उसी ने की होगी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य जुटाना शुरू किए।
यह भी पढ़ें

यमुना एक्सप्रेसवे पर दौड़ रही थी लग्जरी कार, पुलिस चेकिंग में बरामद हुआ 12 किलो सोना

फिल्मसिटी फ्लाईओवर ब्रिज पर घर दबोचा

पुलिस के मुताबिक इस मामले की जांच पड़ताल कर उस युवती की तलाश शुरू हुई। इसके बाद चोरी करने वाली महिला चोर जूली (24) को 21 अक्टूबर को फिल्मसिटी फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे सड़क के किनारे से गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से घटना में चोरी गये सामान के 500 रुपये के 117 नोट कुल 58,500 रुपये, एक बैग व एक पर्स व पीड़ित का एक आधार कार्ड बरामद हुआ है।
पुलिस ने बताया है कि जूली, जिला सारण बिहार की रहने वाली है और फिलहाल किशनगढ़, महरौली, दिल्ली में रह रही थी। पुलिस इसके पुराने आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।

Hindi News / Noida / Noida Crime: आया बनकर चोरी करने वाली युवती गिरफ्तार, चोरी के 58,500 रुपये और सामान बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो