scriptMussoorie accident:खाई में गिरी कार, पांच लोगों की मौत | Mussoorie accident: Car falls into ditch, five people die | Patrika News
यूपी न्यूज

Mussoorie accident:खाई में गिरी कार, पांच लोगों की मौत

Mussoorie accident:उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मसूरी में एक कार खाई में समा गई। हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। साथ ही एक युवती गंभीर रूप से घायल हुई है। वाहन में कुल छह लोग सवार बताए जा रहे हैं।

लखनऊMay 04, 2024 / 03:21 pm

Naveen Bhatt

Five people have died in a horrific road accident in Mussoorie, Uttarakhand

उत्तराखंड के मसूरी में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है

मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास शनिवार सुबह करीब पांच बजे एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चार युवकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया की हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें से दो और लोगों ने दम तोड़ दिया।

कार के परखच्चे उड़े

 हादसे में जान गंवाने वालों में चार युवक और एक युवती शामिल है। इसके अलावा एक और युवती गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार किया जा रह है। हादसे में कार के भी परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही तमाम लोग घटना स्थल पर पहुंच गए थे।

Hindi News / UP News / Mussoorie accident:खाई में गिरी कार, पांच लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो