मथुरा के इस गांव की महिलायें श्राप के डर से नहीं रखती करवा चौथ का व्रत, जानें इसके पीछे की वजह
सीएम योगी जबरदस्ती महाराज बने हुए हैं : मुफ़्ती मोहम्मद ज़ाहिदमुफ्ती मोहम्मद जाहिद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम योगी को पहले आगे आ करके खुद ये कहना चाहिए कि वह जबरदस्ती महाराज बने हुए हैं । ग़रीब लोग मदरसे चलाते हैं। चंदा एकत्रित कर के मदरसों का संचालन किया जाता है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार को चाहिए कि मदरसों के रजिस्ट्रेशन को खोला जाए। उनको पैसे दिए जाएं लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। अगर मदरसों पर कोई कार्यवाही सरकार करती है तो देश में बग़ावत होकर रहेगी।
मदरसों का सर्वे करा रही है योगी सरकार
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में मदरसों का कायाकल्प बदलने के लिए काफी सजग है । योगी सरकार मदरसों को आधुनिक रूप में बदलना चाहती है जिसे लेकर अवैध मदरसों को सर्वें किया जा रहा है । मदरसे का सर्वे करने का मकसद प्रदेश के सभी जिलों में कितने अवैध रूप से मदरसें चल रहे हैं । इसके अलावा कितने बच्चें पढ़ रहे हैं और मदरसों को चलाने के लिए कहां से रूपये आ रहे हैं इनका स्त्रोत क्या है ?
शाहजहांपुर : बाबू अली ने हनुमान मंदिर के लिए दान की जमीन, जानें पूरा मामला
फिलहाल यूपी में मदरसों के सर्वें को पूरा कर लिया गया है और सभी जिलाधिकारियों द्वारा प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी गई है । अब आगे देखना होगा कि प्रशासन इन अवैध मदरसों के खिलाफ क्या फैसला लेता है ? या आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा ।