व्हाट्सएप चैट लेकर पहुंचा पति
ये पूरा मामला
कानपुर के ग्वालटोली क्षेत्र का है। दरोगा और अपनी पत्नी के बीच हुए व्हाट्सएप चैट के दर्जनों पेज प्रिंट कराकर युवक पुलिस कार्यालय पहुंचा और सीपी से उसे बचाने की गुहार लगाई। पति का आरोप है दरोगा के कहने पर ही पत्नी ने उस पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। फोटोकॉपी लेकर पति कमिश्नर ऑफिस पहुंचा लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे नाराज युवक ने मीडिया से बात की। उसने बताया कि कुछ दिनों पहले उनका पत्नी के साथ झगड़ा हो गया था, जिसके बाद महिला ने थाने में अपने पति पर एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी के बाद से ही ग्वालटोली थाने में तैनात दरोगा सुनील कुमार डरा धमका रहे हैं और पत्नी से पर्सनल व्हाट्सएप चैट पर तरह-तरह की अश्लील की बातें कर रहे हैं।
पुलिस ने कही ये बात
युवक का कहना है कि पत्नी से दरोगा की नजदीकियों के कारण उसका रिश्ता खराब हो रहा है। चैट में दोनों के बीच ज्यादातर प्यार मोहब्बत की बातें हैं। एक चैट में दरोगा महिला को लॉन्ग ड्राइव पर चलने को कहता है जिस पर उसकी पत्नी कहती है कि पहले मेरे को पति को जेल भिजवा दीजिए और जल्द से जल्द केस में चार्जशीट दाखिल कर दें। इस पूरे मामले में डीसीपी महेश कुमार ने बताया कि पीड़ित का प्रार्थना पत्र ले लिया गया है। मामले की जांच कर रिपोर्ट तीन दिन के भीतर मांगी गई है। वहीं, कर्नलगंज थाने में तैनात थाना प्रभारी टीवी सिंह ने बताया कि डीसीपी सेंट्रल के आदेश पर दरोगा सुनील कुमार को नोटिस भेज पूछताछ के लिए तलब किया गया है।