scriptIllegal Liquor: लखनऊ में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी गई, तीन आरोपी गिरफ्तार | Illegal Liquor: 40 litres of illicit liquor seized in Lucknow, three arrested | Patrika News
लखनऊ

Illegal Liquor: लखनऊ में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी गई, तीन आरोपी गिरफ्तार

Illegal Liquor: आबकारी विभाग का यह विशेष प्रवर्तन अभियान आगामी त्योहारों को देखते हुए शुरू किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर रोक लगाना है।   

लखनऊOct 04, 2024 / 03:25 pm

Ritesh Singh

Illegal Liquor

Illegal Liquor

Illegal Liquor:  लखनऊ के मोहनलालगंज और गोसाईगंज में आबकारी विभाग ने 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। इस कार्रवाई के तहत तीन अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ये छापेमारी अभियान प्रदेश के आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नितिन अग्रवाल के निर्देश पर त्योहारों को ध्यान में रखते हुए की गई, ताकि अवैध शराब के कारोबार पर सख्त नियंत्रण लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें

Maha Kumbh 2025: 15 दिन पहले श्रद्धालु खरीद सकेंगे वापसी का जनरल टिकट, जानिए रेलवे की खास योजना

अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई

उत्तर प्रदेश सरकार अवैध शराब के निर्माण और तस्करी पर कड़ी नजर बनाए हुए है। त्योहारों के मद्देनजर इसे और भी सख्त किया गया है। इस कड़ी में लखनऊ जनपद में आबकारी टीम ने आज की बड़ी कार्रवाई में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की है। आबकारी विभाग के अधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ के मोहनलालगंज और गोसाईगंज क्षेत्र में छापेमारी की गई, जिसमें 450 किलोग्राम लहन भी बरामद हुआ। लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया और तीन अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

Lucknow Airport: नेपाल जा रहे विमान की अमौसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग: मौसम की वजह से डायवर्ट हुआ श्रीलंकन एयरलाइंस का विमान 

छापेमारी की योजना और प्रक्रिया

छापेमारी की यह कार्रवाई मोहनलालगंज के इंद्रजीत खेड़ा और गोसाईगंज के कबीरपुर गांवों में की गई। आबकारी विभाग की टीम ने इन गांवों में संदिग्ध घरों, खेतों, बगीचों और तालाबों के किनारों पर तलाशी अभियान चलाया। टीम को इन स्थानों पर अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण मिले। 40 लीटर कच्ची शराब को जब्त कर लिया गया और साथ ही 450 किलोग्राम लहन भी मिला, जो कि शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

अवैध शराब के खतरे

अवैध शराब का निर्माण और बिक्री सिर्फ कानून का उल्लंघन ही नहीं, बल्कि इससे जन स्वास्थ्य को भी बड़ा खतरा है। कच्ची शराब के सेवन से कई बार जानलेवा घटनाएं सामने आई हैं। सरकार इस बात को लेकर गंभीर है कि त्योहारों के दौरान ऐसी किसी भी घटना को रोका जाए। इसलिए अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

अभियान के मुख्य उद्देश्य

आबकारी विभाग का यह विशेष प्रवर्तन अभियान आगामी त्योहारों को देखते हुए शुरू किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर रोक लगाना है। उत्तर प्रदेश सरकार इस बात को सुनिश्चित कर रही है कि त्योहारी सीजन में अवैध शराब की बिक्री और सेवन न हो, जिससे नागरिकों की सुरक्षा बनी रहे।
यह भी पढ़ें

Delivery Boy Protest: लखनऊ में डिलीवरी ब्वॉय हत्याकांड पर गरमाया माहौल, न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन

आगे की कार्रवाई

अवैध शराब के खिलाफ जारी इस अभियान में आबकारी विभाग नियमित रूप से छापेमारी कर रहा है। जिला आबकारी अधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए जा चुके हैं। साथ ही, आने वाले समय में भी इस तरह की छापेमारी लगातार जारी रहेगी, ताकि अवैध शराब के निर्माण और तस्करी को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें

Lucknow To Noida crime: लखनऊ-नोएडा बस में युवती के साथ छेड़छाड़, सुरक्षा के सवाल पर फिर से उठी चिंता 

लखनऊ में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी सरकार के अवैध शराब के खिलाफ सख्त रुख को दर्शाती है। यह कदम त्योहारों के दौरान होने वाली किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए उठाया गया है। सरकार और आबकारी विभाग मिलकर इस तरह के कृत्यों पर रोक लगाने के लिए कटिबद्ध हैं।

Hindi News / Lucknow / Illegal Liquor: लखनऊ में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी गई, तीन आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो