scriptऐसा दुस्साहस किया तो संपत्ति जब्त कर गरीबों में बंटवा देंगे, CM Yogi ने किसे दी कड़ी चेतावनी? | To whom CM Yogi warns ? if someone have such audacity then we will confiscate the property and distribute among the poor | Patrika News
अम्बेडकर नगर

ऐसा दुस्साहस किया तो संपत्ति जब्त कर गरीबों में बंटवा देंगे, CM Yogi ने किसे दी कड़ी चेतावनी?

CM Yogi ने साफ चेतावनी जारी की है। इसमें कहा गया है कि अगर यूपी में किसी ने भी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने की कोशिश की तो उसकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।

अम्बेडकर नगरAug 17, 2024 / 07:04 pm

Vishnu Bajpai

CM Yogi Adityanath

यूपी के अंबेडकर नगर में शनिवार को CM Yogi ने युवाओं को मेधावी छात्र-छात्राओं को 5100 टेबलेट बांटे। साथ ही 2500 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र और स्वरोजगार के लिए 211 करोड़ रुपये का ऋण बांटा। इस दौरान युवाओं के भविष्य को लेकर सीएम योगी बेहद चिंतित नजर आए। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि उत्तर प्रदेश में अगर कोई भी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करेगा तो उसकी संपत्ति जब्त कर गरीबों में बंटवा दी जाएगी। 

अंबेडकरनगर के कटेहरि में देव इंद्रावती महाविद्यालय पहुंचे CM Yogi

दरअसल, अंबेडकर नगर के कटेहरि स्थित देव इंद्रावती महाविद्यालय में शनिवार को कौशल विकास मिशन के तहत रोजगार एवं ऋण मेला आयोजित किया गया था। जहां प्रदेश के जलशक्ति एवं ऊर्जा मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और संजय निषाद भी मौजूद थे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार से अधिक भर्ती होने जा रही है। इसमें 20 फीसदी लड़कियों को भी जगह दी गई है। 

युवाओं को नियुक्ति पत्र और रोजगार के ऋण बांटा

CM Yogi ने रोजगार एवं ऋण मेले में कहा कि उत्तर प्रदेश से माफियाराज खत्म हो चुका है। अब जल्द ही 60 हजार से अधिक नौजवानों को सीधे सीधे भर्ती होने के लिए परीक्षा होने जा रही है। जिसमें 20 फीसदी लड़कियों की भर्ती करेंगे। ताकि वो शोहदों का ठीक तरीके से उपचार कर पाएं। यह परीक्षा पारदर्शी तरीके से होगी। जिसमें उत्तर प्रदेश के हर जनपद का नौजवान उसमें भर्ती होगा। इसके साथ ही योगी ने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जाएगी। अगर कोई करने का दुस्साहस करेगा तो आप मानकर चलिए कि उसकी पूरी संपत्ति जब्त करवाकर गरीबों में बंटवाने का काम भाजपा सरकार करेगी।

औद्योगिक गतिविधियों को भी मिलेगा बढ़ावा 

सिर्फ इतना ही नहीं CM Yogi ने इस संबोधन के दौरान कहा कि विकास के दौड़ में अंबेडकरनगर को पीछे नहीं छोड़ा जाएगा। बल्कि विकास की दौड़ में आगे करने के लिए औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाया जा रहा है और इसका सीधा फायदा युवाओं को मिलेगा। 

Hindi News / Ambedkar Nagar / ऐसा दुस्साहस किया तो संपत्ति जब्त कर गरीबों में बंटवा देंगे, CM Yogi ने किसे दी कड़ी चेतावनी?

ट्रेंडिंग वीडियो