दरअसल हमीरपुर जिले के दो बुजुर्ग पीने का पानी लेने के लिए बीहड़ गांव के बाहर केन नदी पर गए थे। नदी के पास भारी बारिश होने के कारण कीचड़ हो गया है । दोनों बुजुर्ग उसी कीचड़ के दलदल में फंस गए । दोनों लोग खुद को फंसता हुआ देख गांव से निकालने के लिए गुहार लगाने लगे । गांव वालों ने बुजुर्ग को कीचड़ में फंसता देख ग्रामीणों की मद्द से बुजुर्ग को बाहर निकाला । ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद सकुशल बुजुर्ग को बाहर निकाला।
देश आजाद हुए 75 साल से ज्यादा हो चुके हैं। देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है लेकिन हमीरपुर जिले के बीहड़ गांवों में आज तक पानी नहीं पहुंच सका । इसी कारण इन इलाकों में बसे लोग पीने का पानी लेने के लिए केन नदी के पास जाते हैं और वहीं से पानी वर्षों से ला रहे हैं। सरकार हर घर नल योजना पर काम कर रही हैं लेकिन अभी तक इन गांवों को लोगों तक शुद्ध पानी नहीं पहुंच सका है।