scriptसरकार का बड़ा फैसला:पैरामेडिकल और नर्सिंग की एक हजार सीटें बढ़ाई | Government's big decision: One thousand seats of paramedical and nursing increased | Patrika News
लखनऊ

सरकार का बड़ा फैसला:पैरामेडिकल और नर्सिंग की एक हजार सीटें बढ़ाई

Government’s decision:राज्य में पैरामेडिकल और नर्सिंग में एक हजार सीटें बढ़ा दी गई हैं। रोजगार के बढ़ते अवसरों में पढ़ाई करने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। पैरामेडिकल और नर्सिंग कोर्स में छात्रों की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए सरकार ने इस सत्र में एक हजार नई सीटों को मंजूरी दे दी है।

लखनऊDec 06, 2024 / 04:04 pm

Naveen Bhatt

One thousand seats have been increased in Nursing and Paramedical in Uttarakhand

सरकार ने पैरामेडिकल और नर्सिंग की एक हजार सीटें बढ़ा दी हैं

Government’s decision:पैरामेडिकल और नर्सिंग के क्षेत्र में नौकरी के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं। इसी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने पैरामेडिकल और नर्सिंग की राज्य में एक हजार सीटें बढ़ा दी हैं। बीते कुछ वर्षों में कई नए सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज खुले हैं। नए अस्पताल भी खुल रहे हैं। इससे मेडिकल, पैरामेडिकल व नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए रोजगार के मौके बढ़ रहे हैं। सरकारी क्षेत्र में ही बीते एक साल में करीब पांच हजार युवाओं को नौकरी मिल चुकी है। ऐसे में नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स के लिए युवाओं में रुझान बढ़ा है। इसी के चलते इस साल प्राइवेट-सरकारी कॉलेजों में नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स करने वाले युवाओं की संख्या में इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार के मुताबिक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होने से इस क्षेत्र में युवाओं की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है। इसे देखते हुए इस वर्ष नर्सिंग व पैरामेडिकल के क्षेत्र में करीब एक हजार नई सीटों को मंजूरी दी है। इसमें कुछ की स्वीकृति नए कॉलेजों के लिए हैं जबकि कुछ सीटें पुराने कॉलेजों में बढ़ाई गई हैं।

500-500 सीटों की वृद्धि

राज्य में पैरामेडिकल और नर्सिंग क्षेत्र में बढ़ रहे रोजगार को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है। कोर्स संचालित करने वाले कॉलेजों ने सीट बढ़ाने के लिए सरकार के समक्ष आवेदन किया था। इस पर सरकार ने एक हजार नई सीटें बढ़ा दी हैं। इसमें 500 सीटें नर्सिंग और 500 पैरामेडिकल में सीटें बढ़ाई गई हैं। इससे इन कॉलेजों में दाखिला लेने के इच्छुक युवाओं को काफी सहूलियत मिलेगी।
ये भी पढ़ें- मच सकती है तबाही:पिघलने के साथ अब खिसकने भी लगा ग्लेशियर, वैज्ञानिक शोध में हुआ बड़ा खुलासा

तीन मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित

 पैरामेडिकल-नर्सिंग में दाखिले की दौड़ के पीछे एक वजह राज्य में प्रस्तावित कई मेडिकल कॉलेज भी हैं। पिथौरागढ़ और रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज पर काम चल रहा है। टिहरी में टीएचडीसी और सरकार के सहयोग से मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना पर काम जारी है। हर्रावाला कैंसर इंस्टीटॺूट और हल्द्वानी कैंसर रिसर्च इंस्टीटॺूट में भी स्वास्थ्य कर्मचारियों की जरूरत पड़ने वाली है। एम्स ऋषिकेश के कुमाऊं में बनने वाले सेटेलाइट सेंटर में भी रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

Hindi News / Lucknow / सरकार का बड़ा फैसला:पैरामेडिकल और नर्सिंग की एक हजार सीटें बढ़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो