9 अप्रैल से अयोध्या में चल रहा मेला
अयोध्या में राम नवमी मेला 9 अप्रैल से शुरू हुआ है। जो 17 अप्रैल को होने वाली राम नवमी तक जारी रहेगा। डीजीपी ने यहां भक्तों की बड़ी आमद को देखते हुए सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए मेला मैदान को 7 जोन और 39 सेक्टर में बांटा गया है। यातायात प्रबंधन को 2 जोन और 11 क्लस्टर में बांटा गया है। वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 11 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 26 पुलिस उपाधीक्षक, 150 निरीक्षक, 400 उप निरीक्षक, 25 महिला उप निरीक्षक, 1305 मुख्य कांस्टेबल, 270 महिला मुख्य कांस्टेबल और 15 कंपनी पीएसी की तैनात की गई है। अयोध्या में एसडीआरएफ दो कंपनियां भी मौजूद रहेंगी। इसके अलावा डीजीपी के निर्देश पर अयोध्या में एसटीएफ और एटीएस ने भी डेरा जमा लिया है।डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी किया ये आदेश
डीजीपी ने अपने आदेश में कहा है “अयोध्या में संवेदनशील मार्गों पर यूपी-112 के वाहनों से पेट्रोलिंग की जाए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए स्नान घाटों पर समुचित पुलिस प्रबंध किया जाए। नाव और गोताखोरों का इंतजाम करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर आपात चिकित्सा के लिए सीएमओ से समन्वय स्थापित कर डॉक्टरों को तैनात किया जाए। आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरों, वीडियोग्राफी टीम एवं ड्रोन कैमरे का उपयोग करें।अयोध्या में 1000 सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
अयोध्या में रामनवमी मेले में भीड़ को देखते हुए राम पथ पर कुल 15 ड्रॉप डाउन बैरियर लगाकर और 13 होल्डिंग एरिया बनाकर सुरक्षित दर्शन व्यवस्था की गई है। संपूर्ण मेला क्षेत्र में 50 स्थानों पर पीए सिस्टम स्थापित किए गए हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से मेले के लिए पुलिस व्यवस्था को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस से नया घाट पुलिस चौकी तक मेला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। डीजीपी का स्पष्ट आदेश है कि एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रत्येक जोन की निगरानी करेगा और प्रत्येक सेक्टर में एक नामित पुलिस उपाधीक्षक या निरीक्षक होगा। कंट्रोल रूम से 1000 सीसीटीवी कैमरों के जरिए सतत निगरानी रखी जाएगी. जल पुलिस सरयू नदी और राम की पैड़ी पर रहेगी। मंदिरों और मेला में पीएसी तैनात रहेगी।सरयू नदी और राम की पैड़ी के लिए खास इंतजाम
साकेत पेट्रोल पंप से लता चौक होते हुए सरयू घाट से हनुमानगढ़ी एवं हनुमान गढ़ी से कनक भवन व रामलला मंदिर को विभिन्न जोन एवं सेक्टर में विभाजित कर पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, सरयू नदी और राम की पैड़ी पर सुरक्षा के लिए जल पुलिस, विभिन्न मंदिरों और मेला क्षेत्र में पुलिस एवं पीएसी लगाई गई है। अयोध्या धाम में चारों तरफ विभिन्न स्थानों पर 24 एएनपीआर कैमरों से वाहनों एवं श्रद्धालुओं की संख्या का आकलन एवं प्रोजेक्शन किया जाएगा। इसके अलावा गोंडा सीमा पर लगाए गए कैमरों से वाहनों और श्रद्धालुओं के इनफ्लो और आउटफ्लो का एनालिसिस किया जाएगा।यहां होगी खास व्यवस्था
मेला कंट्रोल, पक्का घाट, साकेत पेट्रोल पंप, नागेश्वर नाथ, हनुमानगढ़ी, श्री राम जन्मभूमि, कनक भवन, अयोध्या रेलवे स्टेशन, अयोध्या कोतवाली, बंधा तिराहा और कंट्रोल रूम (रिजर्व) पर एंबुलेंस और रेस्क्यू टीम उपलब्ध रहेगी।बंधा तिराहा, बड़ा स्थान तिराहा, पक्का घाट, राम की पैड़ी, रानोपाली क्रॉसिंग, नया घाट और बालू बरेहटा पार्किंग स्थल पर पुलिस सहायता केंद्र और पूछताछ कार्यालय स्थापित किए जाएंगे तुलसी उद्यान, कोतवाली अयोध्या और मेला कंट्रोल रूम नया घाट पर खोया-पाया कैंप स्थापित किया जाएगा।