scriptसाला देशी शराब का ठेकेदार बहनोई ने खोल ली महानगर में अवैध शराब फैक्ट्री, टैट्रा पैकिंग करते थे, तीन तस्कर गिरफ्तार | Brother-in-law, who was a contractor of country liquor, opened an illegal liquor factory in the metropolis, used to do Tatra packing, three smugglers arrested | Patrika News
यूपी न्यूज

साला देशी शराब का ठेकेदार बहनोई ने खोल ली महानगर में अवैध शराब फैक्ट्री, टैट्रा पैकिंग करते थे, तीन तस्कर गिरफ्तार

देशी शराब की दुकान चलाने वाला ठेकेदार ही नकली शराब की फैक्ट्री पीलीभीत बाईपास रोड पर महानगर में चला रहा था। आबकारी और इज्जतनगर पुलिस ने इसका पर्दाफाश कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।

बरेलीOct 03, 2024 / 06:53 pm

Avanish Pandey

बरेली। देशी शराब की दुकान चलाने वाला ठेकेदार ही नकली शराब की फैक्ट्री पीलीभीत बाईपास रोड पर महानगर में चला रहा था। आबकारी और इज्जतनगर पुलिस ने इसका पर्दाफाश कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस और आबकारी टीम नें इस दौरान नकली शराब, विकृत स्प्रिट, पैकिंग मशीनें और नकली ब्रांडेड रैपर बरामद किये हैं। गिरफ्तार आरोपियों पर आबकारी अधिनियम और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।
टैट्रा पैकिंग के लिये लगा रखीं थीं मशीने
तीनों अवैध शराब का कारोबार कर रहे थे। उन्होंने पैकिंग मशीनें और अन्य उपकरण खरीदकर महानगर कॉलोनी में किराए पर मकान लेकर नकली शराब बनाना शुरू किया था। राजीव गुप्ता का साला शाहजहांपुर के टाटराबाद कलान गांव में लाइसेंसी देशी शराब की दुकान चलाता है। जहां ये लोग अवैध शराब सप्लाई करते थे। इसके अलावा, बरेली, शाहजहांपुर, और बदायूं बॉर्डर के गांवों में भी ये लोग शराब की सप्लाई करते थे। नकली शराब बनाने के लिए रैपर दिल्ली से कूरियर के जरिए मंगाए जाते थे, जबकि स्प्रिट काशीपुर, उत्तराखंड से सचिन गुप्ता लाता था। बोतल और ढक्कन पंकज पारस के जरिए टाटराबाद से मंगाए जाते थे। पहले ये लोग शीशियों में शराब बनाते थे, लेकिन जब शीशियों में शराब का उत्पादन बंद हुआ, तो उन्होंने टैट्रा पैक के लिए दो नई मशीनें खरीद लीं और नकली शराब की पैकिंग कर सप्लाई करते रहे।
तीन आरोपियों को मौके से किया गिरफ्तार
पुलिस ने सचिन उर्फ सज्जन गुप्ता (32), निवासी शाहजहांपुर, वर्तमान में बरेली के उद्यान पार्ट-1 में रह रहा था। राजीव गुप्ता (47), निवासी परवाना नगर, बरेली, मूल निवासी शाहजहांपुर। पंकज पारस (31), निवासी सम्राट अशोक नगर का रहने वाला है। उनके पास से पुलिस ने स्कूटी UP24BA2079 टैट्रा पैकिंग की दो हीट सीलिंग मशीनें, पेट बोतल पैकिंग के लिए एक सीलिंग मशीन, करीब 10 लीटर कैरोमल (फ्लेवर)।22 खाली बोतल, पांच जरीकेन, 25 लीटर स्प्रिट, एक लाख पैकिंग रैपर, 23 सोल्जर ब्रांड पैक, एक मोटर, पांच प्लास्टिक क्रेट, 120 नकली देशी शराब टेट्रा पैक बरामद किये गये हैं। खुलासा करने वाली टीम में इंस्पेक्टर इज्जतनगर धनंजय पांडेय, आबकारी इंस्पेक्टर मनोज सिंह, नीरज तिवारी, चौकी इंचार्ज बैरियर टू इंद्रपाल सिंह, आशीष, असलम, विशाल, राजेश, प्रवेश कुमार समेत कई पुलिस वाले शामिल थे।

Hindi News / UP News / साला देशी शराब का ठेकेदार बहनोई ने खोल ली महानगर में अवैध शराब फैक्ट्री, टैट्रा पैकिंग करते थे, तीन तस्कर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो