बुधवार तक बंद रहेंगे स्कूल
तेंदुए ने पूरे इलाके में दहशत फैला रखी है। भिलगना के उप शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह केंतुरा के मुताबिक तेंदुआ प्रभावित प्राथमिक विद्यालय महर गांव, प्राथमिक विद्यालय भोड़गांव, प्रथमिक विद्यालय पूर्वांल गांव, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंथवाल गांव के स्कूलों में सोमवार से बुधवार तक तीन दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों में होने वाली छमाही परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। बताया कि स्कूल खुलने के बाद परीक्षाएं कराई जाएंगी। ये भी पढ़ें:-
छह साल में नौ लाख नई नौकरियों के मिलेंगे मौके,नीति आयोग के समक्ष खाका पेश इलाके में शूटर तैनात
बालिका को निवाला बनाने वाले तेंदुए के आतंक से लोग खौफजदा हैं। रेंजर आशीष नौटियाल के मुताबिक गांव में किशोरी की मौत के बाद भिलगना में मचान बनाकर शूटर तैनात किए गए हैं। तेंदुए के शव के पास लौटने का इंतजार किया जा रहा है। साथ ही जंगल के आसपास ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़कर पिंजरे में कैद करने की योजना पर काम किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि तेंदुआ जल्द पिंजरे में कैद हो जाएगा।