scriptबरेली विस्फोट: पांच पर 25-25 हजार का इनाम, तीन गिरफ्तार, जानें मामला | Patrika News
यूपी न्यूज

बरेली विस्फोट: पांच पर 25-25 हजार का इनाम, तीन गिरफ्तार, जानें मामला

कल्याणपुर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के पांच फरार आरोपियों पर शनिवार देर रात एसएसपी अनुराग आर्य ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। पुलिस ने नाजिम, हसनैन, और वाहिद को गिरफ्तार कर लिया।

बरेलीOct 06, 2024 / 05:30 pm

Avanish Pandey

बरेली। कल्याणपुर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के पांच फरार आरोपियों पर शनिवार देर रात एसएसपी अनुराग आर्य ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। पुलिस ने नाजिम, हसनैन, और वाहिद को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अहमद मियां और मोहम्मद मियां—अभी भी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गांधी जयंती के दिन सिरौली में हुआ था विस्फोट

यह विस्फोट 2 अक्टूबर को सिरौली के कल्याणपुर गांव में रहमान शाह के घर में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुआ था। धमाके में मुख्य आरोपित नासिर शाह था, जिसके कारण दो बच्चों समेत छह लोगों की जान चली गई थी। रहमान शाह, उसकी पत्नी छोटी बेगम, और नासिर की पत्नी फातिमा भी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।पुलिस ने इस मामले में रहमान शाह, नासिर शाह, नाजिम, वाहिद, हसनैन, अहमद मियां, और मोहम्मद मियां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। घटना के मुख्य आरोपी नासिर को अगले ही दिन गिरफ्तार कर लिया गया था। रहमान शाह और उसकी पत्नी छोटी बेगम को अस्पताल में इलाज के बाद शनिवार को डिस्चार्ज किया गया, जिसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दे रही दबिश

पुलिस ने शनिवार देर रात फरार आरोपी वाहिद, नाजिम, हसनैन, अहमद मियां और मोहम्मद मियां—पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके तुरंत बाद नाजिम, हसनैन और वाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि फरार दोनों आरोपियों की तलाश जारी है, और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस टीमें उनकी तलाश में लगी है।

Hindi News / UP News / बरेली विस्फोट: पांच पर 25-25 हजार का इनाम, तीन गिरफ्तार, जानें मामला

ट्रेंडिंग वीडियो