scriptकृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही अपने ही विधायक भड़के, बोले – देर तक सोते हो तभी तो अधिकारी करते हैं हरामखोरी | Agriculture Minister Surya Pratap Sahi Said to MLA you sleep long time | Patrika News
यूपी न्यूज

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही अपने ही विधायक भड़के, बोले – देर तक सोते हो तभी तो अधिकारी करते हैं हरामखोरी

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री यूर्य प्रताप साही अलीगढ़ दौरे पर थे और जब सुबह वह निरीक्षण कर रहे थे। उसी समय भागे-भागे कोल क्षेत्र के विधायक अनिल पाराशर आए, तो मंत्री जी उन्हें देखकर कहा कि बहुत देर तक सोए रहते हो तभी तो अधिकारी हरामखोरी करते हैं।

Oct 14, 2022 / 06:28 pm

Anand Shukla

Surya Pratap Sahi

कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप साही और विधायक से बात करते हुए

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ 18 अक्टूबर को अलीगढ़ के दौरे पर हैं। सीएम योगी यहां पर बाढ़ और अधिक बारिश होने से जो नुकसान हुआ । उसका जायजा लेगे और अलीगढ़ वासियों को 406 करोड़ की सौगात देंगे ।

सीएम योगी के आने से पहले कैबिनेट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गुरूवार रात को अलीगढ़ पहुंच गए । वहां पर अधिकारियों के साथ मीटिंग की । इसके बाद सर्किट हाउस में विश्राम किया । सुबह वहीं पार्क में मार्निंग वार्क और कसरत करते हुए नजर आए।

यह भी पढ़ें

लखीमपुर : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- बीजेपी सरकार में अपराधियों की जगह जेल में, गुंडों की बंदूक में जंग लग गई है

देर तक सोते हो तभी तो अधिकारी करते हैं हरामखोरी
कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप साही सबसे पहले हैबिटेट सेंटर और राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के साथ ही स्मार्ट सिटी योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे, जिसका शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ लोकार्पण करेंगे। मंत्री जी को वहां पर गंदगी दिखाई दी जिसे लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई ।

कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप साही जब सुबह निरीक्षण कर रहे थे कि तभी कोल क्षेत्र के विधायक अनिल पाराशर भागे भागे पहुंचे तभी उनको देखकर मंत्री ने विधायक से कहा कि बहुत देर तक सोते हो तभी तो ये अधिकारी लोग हरामखोरी करते हैं। इसके बाद मंत्री जी विधायक अनिल पाराशर और सांसद सतीश गौतम के साथ अचलताल क्षेत्र पहुंचे । वहां पर निरीक्षण किया ।

बाढ़ से जो नुकसान हुआ है उसका निरीक्षण किया जा रहा है : कैबिनेट मंत्री
मीडिया से बात करते हुए मंत्री सूर्य प्रताप साही ने कहा कि बाढ़ और अधिक बारिश से जो क्षति हुई है। उस संदर्भ में राहत कार्यों की समीक्षा की जा रही है। किसानों को जो भी कठिनाइयां आई है, उसके समाधान को लेकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि सीएम योगी का निर्णय लिया है कि सभी मंत्री अपने प्रभार मंडल में जायें और वहां पर बारिश की वजह से जो नुकसान हुआ उलकी समीक्षा करें । इसलिए मैं अलीगढ़ आया हूं। सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले कोई कमी न रह जाएं, इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश अधिकारियों को दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें

जिला अस्पताल में व्हील चेयर और स्ट्रेचर की कमी, गंभीर मरीज को कंधे पर लेकर जाता तीमारदार

बता दें आपको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी शनिवार को अलीगढ़ के दौरे पर हैं। अलीगढ़ शहर वासियों को 406 करोड़ करोड़ की सौगात देंगे । इसके अलावा कई योजनाओं जैसे कि हैबिटेट सेंटर और राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के साथ ही स्मार्ट सिटी का लोकार्पण करेंगे।

Hindi News / UP News / कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही अपने ही विधायक भड़के, बोले – देर तक सोते हो तभी तो अधिकारी करते हैं हरामखोरी

ट्रेंडिंग वीडियो