सीएम योगी के आने से पहले कैबिनेट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गुरूवार रात को अलीगढ़ पहुंच गए । वहां पर अधिकारियों के साथ मीटिंग की । इसके बाद सर्किट हाउस में विश्राम किया । सुबह वहीं पार्क में मार्निंग वार्क और कसरत करते हुए नजर आए।
देर तक सोते हो तभी तो अधिकारी करते हैं हरामखोरी
कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप साही सबसे पहले हैबिटेट सेंटर और राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के साथ ही स्मार्ट सिटी योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे, जिसका शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ लोकार्पण करेंगे। मंत्री जी को वहां पर गंदगी दिखाई दी जिसे लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई ।
कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप साही जब सुबह निरीक्षण कर रहे थे कि तभी कोल क्षेत्र के विधायक अनिल पाराशर भागे भागे पहुंचे तभी उनको देखकर मंत्री ने विधायक से कहा कि बहुत देर तक सोते हो तभी तो ये अधिकारी लोग हरामखोरी करते हैं। इसके बाद मंत्री जी विधायक अनिल पाराशर और सांसद सतीश गौतम के साथ अचलताल क्षेत्र पहुंचे । वहां पर निरीक्षण किया ।
बाढ़ से जो नुकसान हुआ है उसका निरीक्षण किया जा रहा है : कैबिनेट मंत्री
मीडिया से बात करते हुए मंत्री सूर्य प्रताप साही ने कहा कि बाढ़ और अधिक बारिश से जो क्षति हुई है। उस संदर्भ में राहत कार्यों की समीक्षा की जा रही है। किसानों को जो भी कठिनाइयां आई है, उसके समाधान को लेकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि सीएम योगी का निर्णय लिया है कि सभी मंत्री अपने प्रभार मंडल में जायें और वहां पर बारिश की वजह से जो नुकसान हुआ उलकी समीक्षा करें । इसलिए मैं अलीगढ़ आया हूं। सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले कोई कमी न रह जाएं, इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश अधिकारियों को दे रहे हैं।
जिला अस्पताल में व्हील चेयर और स्ट्रेचर की कमी, गंभीर मरीज को कंधे पर लेकर जाता तीमारदार
बता दें आपको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी शनिवार को अलीगढ़ के दौरे पर हैं। अलीगढ़ शहर वासियों को 406 करोड़ करोड़ की सौगात देंगे । इसके अलावा कई योजनाओं जैसे कि हैबिटेट सेंटर और राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के साथ ही स्मार्ट सिटी का लोकार्पण करेंगे।