scriptMahakumbh 2025 की तैयारियों के लिए प्रयागराज के 9 रेलवे स्टेशनों का होगा विस्तार, दौड़ेंगी 992 मेला स्पेशल ट्रेनें | Mahakumbh 2025 9 Railway Stations in Prayagraj to be Expanded to Prepare , 992 Mela Special Trains to Run | Patrika News
प्रयागराज

Mahakumbh 2025 की तैयारियों के लिए प्रयागराज के 9 रेलवे स्टेशनों का होगा विस्तार, दौड़ेंगी 992 मेला स्पेशल ट्रेनें

Mahakumbh 2025 के भव्य आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और रेलवे प्रशासन मिलकर व्यापक योजनाएं बना रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देखरेख में प्रयागराज के 9 प्रमुख रेलवे स्टेशनों का विस्तार किया जा रहा है, जहां मेला के दौरान 992 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन से मेला क्षेत्र तक पैदल मार्ग की विशेष व्यवस्था और आपातकालीन योजनाओं को लागू किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

प्रयागराजOct 14, 2024 / 05:24 pm

Ritesh Singh

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025 के आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखते हुए, प्रयागराज के 9 प्रमुख रेलवे स्टेशनों की क्षमता और सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। ये स्टेशन हैं. प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, छिवकी, रामबाग, झूंसी, फाफामऊ, प्रयागराज और प्रयागघाट। इन स्टेशनों पर प्लेटफार्मों की संख्या में वृद्धि, वाशिंग लाइन और यार्ड का नवीनीकरण किया जा रहा है। सूबेदारगंज और झूंसी स्टेशनों पर नए प्लेटफार्म का निर्माण भी हो रहा है।
यह भी पढ़ें

UP RERA: मकान खरीदने से पहले जरूर पढ़ें: रेरा ने जारी किए सख्त नियम, जानिए क्या हैं आपके अधिकार

इसके अलावा प्रयाग स्टेशन पर एक नया प्लेटफार्म बनाया जा रहा है और स्टेशनों पर सफाई और रखरखाव के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सभी निर्माण कार्य अक्तूबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा ताकि महाकुंभ के समय स्टेशनों पर भीड़ का बेहतर प्रबंधन हो सके।

992 मेला स्पेशल ट्रेनें

महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे प्रशासन ने 992 मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है, जो 2019 के आयोजन के दौरान चलाई गई 572 स्पेशल ट्रेनों से लगभग दोगुनी हैं। मौनी अमावस्या के मौके पर विशेष रूप से 300 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के तहत दिल्ली, कानपुर, मुंबई, झांसी, वाराणसी और गोरखपुर मार्ग से प्रमुख स्टेशनों तक ट्रेनों का संचालन होगा।

पैदल मार्ग और आपातकालीन व्यवस्थाएं

महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशन से मेला क्षेत्र तक श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए रेलवे प्रशासन ने एकल मार्ग (वन-वे) की विशेष योजना तैयार की है। इससे रेलवे स्टेशन से मेला क्षेत्र तक पैदल जाने में आसानी होगी और भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा। यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि श्रद्धालु बिना किसी बाधा के मेला क्षेत्र में पहुंच सकें और अव्यवस्था से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें

बहराइच बवाल पर बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य: “उत्तर प्रदेश की शांति और सौहार्द बिगाड़ने की साजिश नाकाम होगी”

आपातकालीन योजनाएं और होल्डिंग एरिया

भीड़ प्रबंधन और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रेलवे प्रशासन ने 6 आपातकालीन योजनाएं तैयार की हैं। इन योजनाओं के तहत, 90 होल्डिंग एरिया चिन्हित किए गए हैं, जहां अधिक भीड़ होने पर श्रद्धालुओं को नियंत्रित किया जा सकेगा। यह कदम स्टेशनों पर दबाव कम करने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

निगरानी और नियंत्रण की व्यवस्था

महाकुंभ की तैयारियों के तहत प्रयागराज जंक्शन पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जा रहा है, जो मेला क्षेत्र और रेलवे स्टेशनों की गतिविधियों की निगरानी करेगा। यह नियंत्रण कक्ष समन्वय का कार्य करेगा और आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करेगा। इसके अलावा, स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों की समय-सारणी और सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी निगरानी की जाएगी।
यह भी पढ़ें

UP Police Alert: बहराइच प्रकरण के बाद लखनऊ पुलिस अलर्ट, CP के निर्देश पर DCP पश्चिम ने किया सुरक्षा निरीक्षण

प्रयागराज स्टेशनों का कायाकल्प

महाकुंभ 2025 के मद्देनजर, प्रयागराज जंक्शन और अन्य स्टेशनों का वृहद विकास कार्य चल रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत फाफामऊ और प्रयाग स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है। इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं जैसे वेटिंग रूम, प्लेटफार्म विस्तार, टिकट काउंटर और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो सके। उत्तर प्रदेश सरकार और रेलवे प्रशासन का यह प्रयास है कि महाकुंभ 2025 के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और यह आयोजन पूरी तरह से सफल हो सके।

Hindi News / Allahabad / Mahakumbh 2025 की तैयारियों के लिए प्रयागराज के 9 रेलवे स्टेशनों का होगा विस्तार, दौड़ेंगी 992 मेला स्पेशल ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो