पुरवा कोतवाली क्षेत्र के तौरा गांव निवासी करुणा शंकर अवस्थी ने 1977 में हाथी खरीदा था। जिसका नाम अनारकली रखा गया। हाथी की देखभाल के लिए महावत देशराज को रखा गया था। प्रदेश की विशालतम शोभायात्रा में से एक उन्नाव की शिव शोभायात्रा में ‘अनारकली हाथी’ शामिल होता था
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा तौकीर रजा को मुस्लिम राष्ट्र की मांग का कोई अधिकार नहीं
सांसद, विधायक कर चुके हैं पूजाडीएम, एसपी के साथ सांसद, विधायक की पूजा अर्चना के बाद ही शोभायात्रा शुरू होती थी। यात्रा की अगुवाई भी करता था। तुलसी शोभायात्रा सहित कई अन्य अवसरों पर अनारकली को बुलाया जाता था।
लखनऊ प्राणी उद्यान से पहुंचे अधिकारी
अनारकली हाथी की मौत की जानकारी वन विभाग को दी गई। लखनऊ प्राणी उद्यान से डॉक्टर अशोक कश्यप, जिला वन अधिकारी ईशा तिवारी, रेंजर प्रेमशंकर तिवारी भी मौके पर पहुंचे। वन विभाग के अधिकारियों ने ब्लड ग्रुप की जांच की। जिसमें उन्होंने पाया कि हाथी की उम्र लगभग 70 साल की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कराया जाएगा।