scriptUP board result 2021 – आज आ रहा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, यहां देखें रिजल्ट | UP board result 2021 - coming today, see result this site | Patrika News
उन्नाव

UP board result 2021 – आज आ रहा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, यहां देखें रिजल्ट

– बिना परीक्षा के आ रहे रिजल्ट में हाई स्कूल के लगभग 51 हजार और इंटरमीडिएट के लगभग 49 हजार शामिल

उन्नावJul 31, 2021 / 08:57 am

Narendra Awasthi

UP board result 2021 - आज आ रहा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, यहां देखें रिजल्ट

Pattrika

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

कानपुर. UP board 10th result 2021 व UP board 12th result 2021 आज जारी किया जा रहा है। यह रिजल्ट वैश्विक महामारी कोविड-19 से प्रभावित है। सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई तक रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था। जिसे देखते हुए रिजल्ट जारी करने का आज अंतिम दिन है। एनआईसी आज 3:30 बजे यूपीएमएसपी वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर देगा।

यह भी पढ़ें

गाय एक निश्चित स्थान पर जाकर दूध देने लगती थी, भक्तों ने खुदाई की तो निकला शिवलिंग, सबकी मनोकामना पूरी करते हैं गजरेश्वर महादेव

3:30 बजे आएगा रिजल्ट

कानपुर में हाईस्कूल के 51 हजार छात्र और इंटरमीडिएट के 49000 छात्रों ने परीक्षा के लिए फार्म भरे थे। यूपी बोर्ड में यह संख्या 56 लाख के आसपास है। इस बार मेरिट लिस्ट नहीं जारी की जाएगी। वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए परीक्षा बोर्ड परीक्षाएं न कराने का निर्णय लिया गया था जिससे बिना परीक्षा किया रिजल्ट जारी हो रहा है जिसमें हाई स्कूल के 29.4 94 लाख और इंटरमीडिएट के 26.10 लाख छात्र छात्राओं को बिना परीक्षा के पास किया जा रहा है।

कहां देखे रिजल्ट

यूपी बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट रिजल्ट देखा जा सकता है। यहां क्लिक करें results.upmsp.edu.in

जिसमें यूपी बोर्ड यूपीएमएसपी 10th और 12th लिखा हो। छात्र अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकता है और सेव कर प्रिंट भी निकाल सकता है। यहां तक पहुंचने के लिए आपको results.upmsp.edu.in पर क्लिक करने के बाद होम पेज खुलेगा जिसमें महत्वपूर्ण सूचना एवं डाउनलोड सेक्शन पर क्लिक करें। एक के बाद एक स्टेज पूरा करते हुए आप अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं

Hindi News / Unnao / UP board result 2021 – आज आ रहा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, यहां देखें रिजल्ट

ट्रेंडिंग वीडियो