scriptस्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ तहरीर, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, अधिवक्ता पहुंचा अदालत की शरण में | Swami Prasad Maurya troubles increased, lawyer reaches court | Patrika News
उन्नाव

स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ तहरीर, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, अधिवक्ता पहुंचा अदालत की शरण में

अधिवक्ता ने अदालत में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश देने की मांग की है। ‌

उन्नावNov 23, 2023 / 05:41 pm

Narendra Awasthi

स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ तहरीर, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, अधिवक्ता पहुंचा अदालत की शरण में

स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ तहरीर, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, अधिवक्ता पहुंचा अदालत की शरण में

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ बयान दे रहे हैं। जिससे नाराज अधिवक्ता ने अदालत में पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने के आदेश देने की मांग की है। अपने पत्र में अधिवक्ता ने बताया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू धर्म के अस्तित्व को नाकरते हैं। ब्राह्मण जाति के प्रति अपमानजनक बयान दे रहे हैं। ‌अदालत में दिए प्रार्थना पत्र में उन्होंने सदर कोतवाली को मुकदमा दर्ज करने के आदेश देने की मांग की है।

अपने शिकायती पत्र में आदित्य कुमार त्रिपाठी निवासी सिविल लाइन थाना सदर कोतवाली ने बताया है कि बीते 30 अगस्त को सदर कोतवाली में शिकायती पत्र दिया था। जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई थी।

हिंदू धर्म और देवी देवताओं का कर रहे हैं अपमान

उन्होंने बताया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार हिंदू धर्म और देवी देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं। जिससे समाज में घृणा फैल रही है। लेकिन पुलिस ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई नहीं की। जिससे अभियुक्त का मनोबल बढ़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें

फर्रुखाबाद के रहने वालों के लिए खुशखबरी, यूपीपीसीएल बनाएगा ट्रामा सेंटर

5 मिनट 50 सेकंड का वीडियो ट्विटर पर

आदित्य कुमार त्रिपाठी ने बताया कि स्वामी प्रसाद मौर्य के अधिकृत ट्यूटर पर 5 मिनट 50 सेकंड का एक वीडियो भी अपलोड है। जिसमें हिंदू देवी देवता, सनातन धर्म पर बयान दे रहे। बयान को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस संबंध में आदेश दिया है। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। ‌उन्होंने अदालत से सदर कोतवाली को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश देने की मांग की है। ‌

Hindi News/ Unnao / स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ तहरीर, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, अधिवक्ता पहुंचा अदालत की शरण में

ट्रेंडिंग वीडियो