उन्नाव. लखनऊ कानपुर राजधानी मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया। जब असलहाधारी कार सवार मैं दूसरे का सवार को जबरन रोककर पिटाई करना शुरु कर दिया। इस बीच कार सवार ने जमकर असलहा का प्रदर्शन भी किया। यही नहीं असलहा धारी कार सवार ने ऑल्टो कार सवार को जबरन अपनी कार में डालकर चले गए। जिसका मौके पर खड़े लोगों ने वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में गाड़ी का नंबर भी आ गया था। वहीं भाजपा का झंडा भी लगा था। वीडियो देखकर मामला चर्चा में आया और पुलिस ने संज्ञान में लिया और कार्यवाही शुरु की। इधर पीड़ित की तरफ से सदर कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। दिनदहाड़े हुई इस घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल उठा दिया है। 100 नंबर भी कार सवार को बचाने में विफल रही। दिनदहाड़े हुई इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया की दबंगों में कानून का रंच मात्र भी भय नहीं है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के करोवन पास की घटना
सदर कोतवाली क्षेत्र के करोल मोड़ के पास अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब असलहाधारी Dabangg Alto कार सवार को मारने पीटने लगे Mahindra XUV से उतरे असलहाधारी कार सवार ने जमकर असलम का प्रदर्शन किया उसके बाद Alto कार सवार को अपनी गाड़ी में डालकर मौके से निकल गए राजधानी मार्ग पर हुई दिनदहाड़े मारपीट की घटना और साथ में युवक को ले जाने का वीडियो मौके पर खड़े लोगों ने बना लिया और जिसे वायरल कर दिया वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में शुरू हुई और पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कोतवाली प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए Alto कार नविता जयसवाल की थी और गाड़ी उनके पति अजय प्रकाश श्रीवास्तव चला रहे थे घटना के समय दो अन्य साथी भी कार में बैठे थे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि Alto कार Mahindra XUV से टकरा गई जिससे गाड़ी में स्क्रैच आ गया गाड़ी टक्कर होने के बाद भाजपा झंडे लगे वाली गाड़ी ने कहा आल्टो कार सवार को जबरन रोक लिया और उसके साथ हाथापाई करने लगे पुलिस मामले की जांच कर रही है
है । इस घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।