फर्रुखाबाद जिले में उन्नाव की युवती धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम युवक से निकाह करने कचहरी पहुंच गई। सूचना पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष कार्यकर्ताओं समेत वहां आ धमके और हंगामा कर दिया। उन्हें देखकर युवक तो भाग गया, लेकिन उसके दोस्त को कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पीट डाला।
मीडिया वेबसाइट अमर उजाला के मुताबिक खुशी ने शपथ पत्र तैयार करवाया। इसमें खुशी से खुशनुमा बनकर मुस्लिम युवक के साथ निकाह करने की बात स्वीकार की। इसकी जानकारी विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मुकेश बाथम को हुई। वह कार्यकर्ताओं के साथ कचहरी पहुंचे। मुस्लिम युवक कार्यकर्ताओं को देखकर कचहरी से भाग गया।
कार्यकर्ताओं ने उसके साथी को पकड़कर पीट दिया। साथी, मुस्लिम युवक की बहन व खुशी को फतेहगढ़ कोतवाली ले आए। वहां जिलाध्यक्ष मुकेश बाथम ने धर्म परिवर्तन करवाकर निकाह करने का आरोप लगाया। युवक व उसके साथी व बहन के खिलाफ लव जेहाद का मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी।
युवती बोली- अपनी इच्छा से कर रही हूं निकाह
खुशी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी इच्छा से मुस्लिम युवक के साथ निकाह कर रही है। पुलिस ने खुशी के पिता से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि खुशी सोमवार को बिना बताए घर से चली आई है। कोतवाल सचिन कुमार सिंह ने बताया कि खुशी के परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।