कानपुर: अराजक तत्वों ने प्राचीन शिव मंदिर के शिवलिंग के पास की खुदाई, भक्तों में आक्रोश
बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आगामी 16 जनवरी से विद्यालय में अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश कक्षा 1 से 8 तक पर लागू होगा। इसमें बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त विद्यालय, सभी बोर्ड के स्कूल शामिल है।
संगीता सिंह ने अपने आदेश में बताया कि 16 और 17 जनवरी को सभी विद्यालय बंद रहेंगे। इस दौरान केवल शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। आदेश के अनुसार शिक्षकों और शिक्षामित्र को विद्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य है। छात्र-छात्राएं विद्यालय में उपस्थित नहीं होगी। इस आदेश का पालन कड़ाई से किया जाए।