Good news, 11123 and 11124 Barauni Gwalior cancelled train restored again गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर डोमिनगढ़-जगतबेला के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन को अपडेट किया जा रहा है। जिसके कारण गोरखपुर गोंडा रेल खंड से गुजरने वाली गाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द किया गया था या फिर उनके रूट में परिवर्तन किया गया था। जिसमें बरौनी से ग्वालियर और ग्वालियर से बरौनी के बीच चलने वाली 11123 और 11124 शामिल थी। लेकिन दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने निरस्तीकरण का आदेश वापस से ले लिया है।
इन तारीखों तक चलेगी ट्रेन
Good news, 11123 and 11124 Barauni Gwalior cancelled train restored again पूर्वोत्तर रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 16 से 26 अक्टूबर के बीच निरस्त की गई 11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है। आज यह ट्रेन पटरी पर दौड़ रही है। जिसे 22 अक्टूबर तक के लिए बहाल किया गया है। इसी प्रकार 11124 बरौनी से ग्वालियर के बीच 17 अक्टूबर से 27 अक्टूबर के बीच निरस्त की गई ट्रेन को भी बहाल कर दिया गया है। अब यह ट्रेन 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच चलेगी।