संदीप टंडन के कहे शब्दों को याद किया
पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने अपने पति को स्मरण करते हुये कहा कि संदीप सदैव कहा करते थे कि जीवन मे कभी कोई भी परेशानी या दुविधा आ जाये किन्तु सामर्थ्य अनुसार मानव सेवा व सत्मार्ग कभी न छोड़ना। क्योंकि इंसान भले इसका मोल न समझे, किन्तु ईश्वर के साम्राज्य में इसी की महत्ता है।
जीविकोपार्जन के लिए 38 वर्षीय महिला को मिली दुधारू गाय, बछिया के साथ चारे की व्यवस्था
पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने मवई ब्रम्हनान ब्लाक मियांगज निवासी रामादेवी गौड़ पत्नी स्व0 शिव प्रसाद गौड़ को जीवकोपार्जन हेतु दुधारु गाय व बछिया दान दी। 38 वर्षीय रामादेवी ने बताया कि पति स्व. शिव प्रकाश गौड़ की 2014 में हत्या हो गयी थी। जिससे एक नाबालिग बेटे सहित परिवार को चलाना काफी मुश्किल हो गया था। किन्तु अन्नू टण्डन द्वारा प्राप्त गाय से अब बच्चे को दूध के अलावा परिवार का खर्चा चलाने में मदद मिलेगी। पूर्व सांसद ने दुधारु गाय के लिये चारे की भी व्यवस्था की।
हनुमंत जीव सेवा संस्थान गायों के लिए चोकर
इसके अलावा स्व. संदीप टण्डन की स्मृति में पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने हनुमंत जीव आश्रय सेवा संस्थान में बीमार, अस्वस्थ्य गायों के लिये महीने भर का चोकर भी भिजवाया। स्व. संदीप टण्डन को श्रृद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रुप से अनूप मेहरोत्रा, नीरु टण्डन, विवेक शुक्ला, वीर प्रताप सिंह, कमल तिवारी, दिनेश शुक्ला, विश्वास निगम, डा0 अनवर खुर्शीद, अमित शुक्ला, अंकित परिहार, संजय निगम, अजय श्रीवास्तव एड., हृदय श्रीवास्तव एड., ज्ञान सिंह एड., अरशद जमील एड., मो. सलीम, ओम प्रकाश रावत, फतेह बहादुर सिंह, पुत्तीलाल, जंग बहादुर विमल आदि शामिल थे।