scriptजनपद प्रभारी मंत्री हुए नाराज तो विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को मिला ‘कारण बताओं नोटिस’, जानें पूरा मामला | Executive Engineer of Electricity Department got 'show cause notice' | Patrika News
उन्नाव

जनपद प्रभारी मंत्री हुए नाराज तो विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को मिला ‘कारण बताओं नोटिस’, जानें पूरा मामला

Executive Engineer of Electricity Department ‘show cause notice’ विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने जिला प्रशासन की छवि धूमल की। सीडीओ ने सितंबर माह का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश दिया है। 2 दिन के अंदर जवाब भी मांगा है। मामला प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह से जुड़ा है।

उन्नावSep 18, 2024 / 09:31 pm

Narendra Awasthi

चौपाल में मौजूद पर जनपद प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह
Executive Engineer of Electricity Department ‘show cause notice’ उत्तर प्रदेश के उन्नाव में प्रभारी मंत्री की चौपाल में न पहुंचना विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता को भारी पड़ गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कारण बताओं नोटिस भेजा है। इसके साथ ही यह आदेश दिया गया है कि सितंबर महीने का वेतन अगले आदेशों तक निकालने पर रोक लगाई जाती है। कारण बताओं नोटिस का दो दिनों के अंदर अधिशासी अभियंता से जवाब भी मांगा गया है। मामला पशुपालन, दुग्ध विकास एवं राजनीतिक पेंशन मंत्री धर्मपाल सिंह की चौपाल से जुड़ा है। जो बीते 17 सितंबर को सिकंदरपुर सरोसी विकासखंड के गांव रऊ करना में आयोजित किया गया था। जिसमें बुलाने के बाद भी अधिशासी अभियंता नहीं पहुंचे थे। ‌
यह भी पढ़ें

विशेष संप्रदाय के युवक ने कई युवतियों को अपनी जाल में फंसाया, शारीरिक शोषण का वीडियो किया वायरल

Executive Engineer of Electricity Department ‘show cause notice’ मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा ने ‘कारण बताओ नोटिस’ में बताया है प्रभारी मंत्री की चौपाल से संबंधित सूचना अन्य अधिकारियों के साथ आपको भी दी गई थी। इसके बावजूद ग्रामीण चौपाल में आप उपस्थित नहीं हुए। जिसके कारण विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सका। जन समस्याओं के निस्तारण न होने पर प्रभारी मंत्री ने रोष प्रकट किया था। इससे जिला प्रशासन की छवि भी धूमिल हुई है।

सितंबर माह का वेतन रोका गया

Executive Engineer of Electricity Department ‘show cause notice‘ मुख्य विकास अधिकारी ने कारण बताओं नोटिस में लिखा है कि आपका यह कृत्य अत्यंत आपत्तिजनक, लापरवाही और अनुशासनहीनता का परिचायक है। अगले आदेशों तक सितंबर माह के वेतन को निकालने में रोक लगाई जाती है। दो दिनों के अंदर ‘कारण बताओं नोटिस’ का जवाब दें। स्पष्टीकरण समय से प्राप्त नहीं आता है या फिर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो आपके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी आपकी होगी। उन्होंने इसकी प्रतिलिपि वरिष्ठ कोषाधिकारी, अधीक्षण अभियंता विद्युत और जिलाधिकारी को भी दी है

Hindi News/ Unnao / जनपद प्रभारी मंत्री हुए नाराज तो विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को मिला ‘कारण बताओं नोटिस’, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो