scriptई चालान एप से चोरी के वाहन का खुलासा, 2 साल पहले लखनऊ से चुराई गई थी बाइक | E-challan app: Stolen bike revealed, one arrested | Patrika News
उन्नाव

ई चालान एप से चोरी के वाहन का खुलासा, 2 साल पहले लखनऊ से चुराई गई थी बाइक

पुलिस ने बाइक चोरी का खुलासा किया है। ई-चालान एप के माध्यम से पुलिस को सफलता मिली है। जब गाड़ी नंबर और चेचिस नंबर अलग-अलग पाया गया। गाड़ी लखनऊ से चोरी की गई थी। ‌

उन्नावOct 25, 2024 / 06:15 pm

Narendra Awasthi

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 2 साल से चोरी की मोटरसाइकिल से चला रहा युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश किया। पकड़ने के बाद जो खुलासा हुआ तो पुलिस भी चौंक गई। ‘ई चालान एप’ के माध्यम से गाड़ी का नंबर, चेचिस नंबर सब कुछ सामने आ गया गाड़ी। गिरफ्तार युवक ने बताया कि 2 साल पहले लखनऊ से चुराई गई थी। नंबर बदलकर चला रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार वाहन चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना बारासगवर थाना क्षेत्र की है।
यह भी पढ़ें

उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, एक नंबर प्लेटफार्म के ऑफिस के लिए बन रहा नया भवन

बारासगवर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। जिसने 2 साल पूर्व लखनऊ से मोटरसाइकिल चोरी की थी। जिसका नंबर प्लेट बदलकर चला रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए विवेक सिंह उर्फ दीपक पुत्र गिरीश कुमार निवासी नानमऊ मजरा जगतपुर बारासगवर ने पुलिस को यह जानकारी दी।

बारासगवर थाना पुलिस का खुलासा

बारासगवर थाना पुलिस के अनुसार नहर पुलिया ऊंचगांव के गांव के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बाइक सवार आता दिखाई पड़ा। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो पीछे मुड़कर भगाने लगा। शक होने पर पुलिस ने बाइक सवार को पकड़ लिया। गाड़ी के कागज भी नहीं दिखा पाया।

ई चालान एप से हुआ खुलासा

पुलिस ने ई चालान एप के माध्यम से मोटरसाइकिल का नंबर डालकर जानकारी की। तो इंजन नंबर से मोटरसाइकिल नंबर का मिलान नहीं हो रहा था। चेचिस नंबर के माध्यम से पुलिस ने गाड़ी का ओरिजिनल नंबर पता किया। ‌जो यूपी32जीपी 9307 पाया गया। इसके बाद खुलासा हुआ।

Hindi News / Unnao / ई चालान एप से चोरी के वाहन का खुलासा, 2 साल पहले लखनऊ से चुराई गई थी बाइक

ट्रेंडिंग वीडियो