ARTO Unnao Vehicle Fitness certificate इधर दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। जिसमें जान-माल का भी काफी नुकसान हो रहा है। जिसको देखते हुए शासन ने परिवहन विभाग पर निगाह टेढ़ी की है। परिवहन मंत्री के ताबड़तोड़ छापे से विभागीय अधिकारियों में भी हड़कंप बच गया है। परिवहन विभाग को अनफिट वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
छात्रों से भरी मारुति वैन का फोटो हुआ था वायरल
ARTO Unnao Vehicle Fitness certificate बीते दिनों एक मारुति वैन का फोटो वायरल हुआ था। जिसमें सीएनजी सिलेंडर के ऊपर पटरा डालकर छात्रों को बैठाया गया था। यही नहीं ड्राइवर ने अपने दाहिनी तरफ एक छात्र को बैठा लिया था। तमाम अनियमिताओं के बीच उप संभागीय परिवहन कार्यालय को शिविर लगाकर फिटनेस जांच करने के निर्देश दिए गए।
क्या कहतीं हैं एआरटीओ?
ARTO Unnao Vehicle Fitness certificate अपर परिवहन आयुक्त राजस्व उत्तर प्रदेश के आदेश पर उन्नाव के उप संभागीय परिवहन कार्यालय में 10 अगस्त शनिवार को स्कूली वाहनों और यात्री वाहनों की फिटनेस जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। सहायक परिवहन अधिकारी श्वेता वर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्कूल, शिक्षण संस्थान, यात्री वाहन के स्वामी शिविर का लाभ उठाएं। फिटनेस समाप्त वाहनों को कैंप में लाकर नियमानुसार फिटनेस प्रमाण पत्र ले लें।
इन वाहनों का पंजीयन निरस्त करा लें
Vehicle Fitness certificate ऐसे स्कूली वाहन जिनका संचालन नहीं हो रहा है या फिर जिन्हें कबाड़ में बेच दिया गया हो। वाहन स्वामी नियमानुसार कार्यालय में प्रपत्र सरेंडर करके वाहन का पंजीयन निरस्त करा लें। फिटनेस समाप्त वाहनों से यदि कोई दुर्घटना या अप्रिय स्थिति उत्पन्न होती है तो इसका उत्तरदायित्व स्कूल या शिक्षण संस्थान के साथ वाहन स्वामी का होगा।