उन्नाव

अखिलेश यादव ने मेट्रो को अपना बताने वाले बीजेपी को झूठा बताया, बोले गंगा पार आएगी मेट्रो

अखिलेश यादव ने आज बीजेपी के साथ योगी और मोदी पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि मेट्रो का उद्घाटन उन्होंने किया था जिसे आज बीजेपी अपना बता रही है। उन्होंने उन्नाव की जनता से वादा किया कि सरकार बनने पर कानपुर की मेट्रो को गंगा पार उन्नाव लाया जाएगा।

उन्नावDec 28, 2021 / 07:40 pm

Narendra Awasthi

अखिलेश यादव ने मेट्रो को अपना बताने वाले बीजेपी को झूठा बताया, बोले गंगा पार आएगी मेट्रो

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

उन्नाव. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा किया पार्टी झूठ बोलने वाली है। उनके द्वारा किए गए कार्यों को अपना बता रही है। बोले बगल के जिले में मेट्रो का लोकार्पण हो रहा है जिसे बीजेपी अपना काम बता रही है। मेट्रो को उन्नाव तक लाने का वादा किया। अखिलेश यादव जीआईसी मैदान में विजय रथ लेकर पहुंचे थे। बारिश के बीच बड़ी संख्या में मौके पर कार्यकर्ता मौजूद थे। चुनावी जनसभा में भारी भीड़ आई थी। इस मौके पर सपा के पूर्व विधायक के साथ एमएलसी भी मौजूद थे। कानपुर के विधायक भी कार्यक्रम में आए थे।

यह भी पढ़ें

जिला दैनिक यात्री संघ की मेमू ट्रेन को अटल जी के नाम करने की मांग

अखिलेश यादव ने कहा

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा शासन के दौरान एंबुलेंस सेवा शुरू की गई थी। ट्रांसफार्मर खराब ट्रांसफार्मर बदलने के लिए जी पर लगाई गई थी और 48 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर को बदला जा रहा था। जानवरों के इलाज के लिए ग्रामीणों को शहर आने की जरूरत नहीं पड़ती थी गांव में ही डॉक्टर पहुंच का इलाज करते थे। पटरी से उतर चुकी इन व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कानपुर की मेट्रो सेवा को उन्नाव तक लाया जाएगा।। साइकिल और साड़ के हमले से मौत होने पर मृतक परिवार को पांच ₹5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

भाजपा सांसद साक्षी महाराज का ओमप्रकाश राजभर पर पलटवार, कहा…

संक्रमण काल के दौरान प्रदेश की जनता को अनाथ छोड़ दिया गया

अखिलेश यादव ने कहा कि कानपुर में हो रहे मेट्रो का उद्घाटन उन्होंने किया था। जिसको बीजेपी अपना बताकर आज लोकार्पण कर रही है। बीजेपी धोखा देने वाली पार्टी है। लगातार गरीब किसान बेरोजगार ओं को धोखा दे रही है। कोविड-19 संक्रमण काल में सरकार ने प्रदेश की जनता को अनाथ छोड़ दिया था। गंगा किनारे लाशों के ढेर इस बात के प्रमाण हैं। लोगों को जलाने के लिए लकड़ी नहीं मिली तो लाशों को दफन करते चले गए। गाजीपुर और उन्नाव इसके उदाहरण हैं। विज्ञापन में करोड़ों रुपए खर्च करके बताने का प्रयास कर रही है कि करोड़ों को रोजगार मिल गया है। मौके पर उन्होंने कहा कि हम लोग पुराने ख्यालात के लोग हैं और हमें पता है कि योगी झूठ नहीं बोलते हैं। लेकिन यहां योगी झूठ बोल रहे हैं।

Hindi News / Unnao / अखिलेश यादव ने मेट्रो को अपना बताने वाले बीजेपी को झूठा बताया, बोले गंगा पार आएगी मेट्रो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.