scriptआगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, दो लोगों की मौके पर मौत, 3 अन्य घायल | Agra Lucknow expressway Road accident Unnao UP news | Patrika News
उन्नाव

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, दो लोगों की मौके पर मौत, 3 अन्य घायल

इस दर्दनाक हादसे से दहल गया इलाका, जिसने भी देखा नजारा वो सहम गया, मचा हड़कंप…

उन्नावMar 18, 2018 / 11:38 am

नितिन श्रीवास्तव

Agra Lucknow expressway Road accident Unnao UP news

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, दो लोगों की मौकेर पर मौत, 3 अन्य घायल

उन्नाव. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर मौत का मंजर दिखा। कन्नौज की तरफ से आ रहे ट्रक ने यूपीडा के पेट्रोल कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर दो लोगों की मौत हो गई। तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से उन्नाव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के समय यूपीडा की पेट्रोल कार आगरा एक्सप्रेस वे पर पेट्रोलिंग कर रहे थी। उसी समय यह घटना घटी। टक्कर लगने के बाद पीछे आ रही एक अन्य कार ने ट्रक में टक्कर मार दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी प्रकार भी एक अन्य मार्ग दुर्घटना में तेज रफ्तार ट्रक ट्रक ट्राली ने परीक्षा देकर वापस लौट रहे दो छात्राओं को रौंद दिया जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। घायल को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नमक लदे ट्रक ने पेट्रोल कार में मारा पीछे से टक्कर

घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गोरिया कला तकिया प्लांट के पास का है। आज सुबह भोर पहर कन्नौज से नमक लादकर लखनऊ की तरफ आ ट्रक बांगरमऊ आसीवन थाना बॉर्डर पर गोरिया कला के पास यूपीडा के पेट्रोल कार बैठक कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी। यूपीडा कंट्रोल कार पर बैठे मैं बैठे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें एक की हालत ज्यादा गंभीर थी। सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे दुर्घटनाओं का सफल बनता जा रहा है टोल टैक्स वसूल करने के बावजूद वाहन चालको व सवारों को सुरक्षा प्रदान नहीं की जा पा रही है आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
परीक्षा देकर वापस आ रही छात्रा की मौत

मार्ग दुर्घटना की दूसरी घटना बिहार थाना क्षेत्र के बिहार बक्सर मार्ग की है। ऊंचगांव बाजार के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने परीक्षा देकर वापस वापस लौट रही कोमल 20 पुत्री सुखलाल निवासी, कोमल 18 पुत्री राकेश शर्मा निवासीगण बेथर थाना अचलगंज को टक्कर मार दी। जिससे कोमल की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वही कोमल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है

Hindi News / Unnao / आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, दो लोगों की मौके पर मौत, 3 अन्य घायल

ट्रेंडिंग वीडियो